पन्नीरसेल्वम का छलका दर्द, कहा- करीबियों ने ही किया अपमानित
जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम बने लेकिन अब उनका कहना है कि इस्तीफे के लिए उनपर दवाब बनाया गया।
चेन्नई (एएनआई) तमिलनाडु की राजनीति में जयललिता के जाने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला और कार्यकारी मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी उथल पुथल मची है। एक ओर बगावती रुख के साथ पन्नीरसेल्वम का कहना है कि उनपर पद छोड़ने का दवाब डाला गया जबकि दूसरी ओर शशिकला के अनुसार, पन्नीरसेल्वम के बगावती तेवर के पीछे द्रमुक की साजिश है।
पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को बताया, ‘राज्य विधानसभा में मेरे पास पूर्ण बहुमत है और सभी अन्नाद्रमुक विधायक मेरे साथ हैं।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘तमिलनाडु की जनता की इच्छा होगी तो मैं अपना कर्तव्य जारी रखूंगा। राज्य का मुख्यमंत्री होना बड़ा काम है लेकिन प्रत्येक कदम पर अंदरुनी और नजदीकी लोगों ने ही मेरा अपमान किया।‘#EXCLUSIVE -- "MLAs in touch with me, backing me. Will prove my majority in assembly#OPanneerselvam #OPSvsSasikala pic.twitter.com/HEza7iZ5yL
— O. panneerselvam (@o_panneerselvam) February 8, 2017
To be a TN CM is a huge task but at each and every step, humiliation was carried out by the insiders who were close to me: #OPanneerselvam pic.twitter.com/AWNBgtIATZ
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
पन्नीरसेल्वम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का पद लेने के बाद जिन अनुभवों से मैं गुजरा वह काफी दर्द भरा था, बतौर मुख्यमंत्री मुझपर निशाना साधा गया और अपमानित किया गया।‘
I'll continue to discharge my duties in accordance with the wishes of people of Tamil Nadu: #OPanneerselvam pic.twitter.com/s38lE8JSv3
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
यह भी पढ़ें: AIADMK में टूट के साफ संकेत, पन्नीरसेलवम ने कहा-सभी MLA मेरे साथ
यह भी पढ़ें: AIADMK में सत्ता के लिए संघर्ष तेज, क्या तमिलनाडु में खिलेगा कमल का फूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।