Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूर महिला की चमकी किस्मत! खदान में मिले 8 बेशकीमती हीरे; अब होगी नीलामी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:57 PM (IST)

    पन्ना जिले में एक महिला मजदूर रचना गोलदार की किस्मत हीरे की चमक से बदल गई। उसने हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान लगाई और उसे 8 छोटे-बड़े हीरे मिले जिनमें से 6 जेम्स क्वालिटी के हैं जिनका कुल वजन 3.10 कैरेट है। सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है। इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है जिनकी बाजारू कीमत लाखों में है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में महिला को मिले कई हीरे।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पन्ना जिले की रत्न गरवा धरती ने एक बार फिर हीरे की चमक ने एक महिला मजदूर की किस्मत बदल दी है।

    बड़गड़ी गांव निवासी रचना गोलदार के द्वारा 3 महीने पहले हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान लगाई थी। उनके लंबे प्रयासों के बाद उनको एक हफ्ते के अंदर 8 छोटे बड़े हीरे उथली खदान से मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना है हीरों का वजन?

    वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन 8 हीरों में से 6 नग जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 3.10 कैरेट है। इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है।

    अब होगी हीरों की नीलामी

    इसके अलावा, दो हीरे ऑफ-कलर के हैं। ​इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इन हीरो की बाजारू कीमत लाखों में बताई जा रही है। इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। रचना की लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

    यह भी पढ़ें- Trump Tariff को भारतीय ज्वेलरी कंपनियों ने दी मात, निकाला ये नायाब तरीका; ऐसे निकली 50% टैरिफ की काट