Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: 'इसे सजाने के लिए नहीं बनाया', पाकिस्तानी मंत्री के बिगड़े बोल; भारत को दी परमाणु हथियारों की गीदड़ भभकी

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 09:30 PM (IST)

    पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी है। रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार हैं और वे सिर्फ मॉडल बनाने के लिए नहीं बनाए गए हैं। भारत ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन सरकारी सूत्र इसे पाकिस्तान की तरफ से बौखलाहट में दिया गया बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान बता रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की गीदड़ भभकी। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान का एक गैरजिम्मेदारी भरा रवैया फिर से सामने आया है। रविवार को पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ परमाणु हमले की सीधी धमकी दी गई। यह धमकी शाहबाज शरीफ सरकार में रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ना सिर्फ यह कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार, शाहीन जैसी मिसाइलों को सजा कर रखने के लिए नहीं बनाये हैं बल्कि इन्हें भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए ही तैयार किया है। भारत ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन सरकारी सूत्र इसे पाकिस्तान की तरफ से बौखलाहट में दिया गया बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान बता रहे हैं।

    अपने बयान से खुद कठघरे में पाकिस्तान

    पाकिस्तान की तरफ से इस तरह का बयान भी पाकिस्तान के लिए ही कठघरा है क्योंकि विश्व उसका व्यवहार देख रहा है। भारत पूर्व में पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता को देखते हुए वहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुका है। पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के आतंकवादियों के हाथों में चले जाने को लेकर भी आशंका जताई है।

    पहलगाम हमला (22 अप्रैल) के बाद यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान ने हथियारों का दम भरा गया हो। पीएम शाहबाज शरीफ की अगुवाई में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में दो जगह परमाणु हथियारों की तरफ इशारा किया गया था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपनी ताकत के सारे आयामों के साथ अपनी सुरक्षा करेगा।

    पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई है जान

    पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत 22 अप्रैल को हुई थी। इस घटना की भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रद करने की घोषणा की है। इस बारे में आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर उसके यहां आने वाली पानी को रोका जाता है तो वह इसे युद्ध मानेगा।

    ऐसे में पाक के रेल मंत्री अब्बासी ने कहा है कि हमारा पानी बंद करेंगे तो जंग के लिए तैयार हो जाएं। ये गोरी, शाहीन व गजनवी चौकों में सजाने के लिए नहीं है। ये हमने हिंदुस्तान के लिए रखे हुए हैं। हमारे पास 130 परमाणु हथियार हैं, उसे हमने सिर्फ मॉडल बनाने के नए नहीं बनाये हैं।

    आपको पता ही नहीं है कि पाकिस्तान में हमने इनको कहां-कहां छिपा कर रखा हुआ है। मैं दोहराता हूं ये जो बैलिस्टिक मिसाइल है, ये जो क्रूज मिसाइल है, यह जो शाहीन (पाकिस्तान का मिसाइल) हैं, इनका रूख भारत की तरफ ही हैं। और किसी के तरफ नहीं है। यह सोचना भी नहीं है कि पाकिस्तान में क्रास करना है।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: CDS जनरल के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक, NIA को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: BRICS बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोभाल, पहलगाम हमले के बाद लिया फैसला