Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRICS बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोभाल, पहलगाम हमले के बाद लिया फैसला

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:26 PM (IST)

    पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की संभावित ब्राजील यात्रा टाल दी गई है। दोनों वहां ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों और एनएसए की बैठक में हिस्सा लेने वाले थे। दोनों की तरफ से पहले ही बैठक में जाने की अनुमति दी हुई थी। जुलाई 2025 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की घोषणापत्र को अंतिम रूप देना था।

    Hero Image
    BRICS बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोभाल (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की संभावित ब्राजील यात्रा टाल दी गई है।

    एस जयशंकर और अजीत डोभाल की ब्राजील यात्रा टली

    दोनों वहां ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों और एनएसए की बैठक में हिस्सा लेने वाले थे। दोनों की तरफ से पहले ही बैठक में जाने की अनुमति दी हुई थी क्योंकि इन बैठकों में होने वाले विमर्श के आधार पर ही जुलाई, 2025 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की घोषणापत्र को अंतिम रूप देना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, ब्रिक्स में भारत के प्रतिनिधि डी. रवि हिस्सा लेंगे। रवि अभी ब्राजील में ही हैं जहां आगामी बैठकों की तैयारी हो रही है।

    पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया

    22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले के बाद से ही भारत में जिस तरह की प्रतिक्रिया है, उसे देखते हुए विदेश मंत्री और एनएसए की तरफ से विदेश दौरे को रद करने की अहमियत समझी जा सकती है।

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।