Operation Sindoor: अपने ही प्रोपेगेंडा वार का शिकार हो रहा पाकिस्तान, सबूत दिखाकर भारतीय सेना ने खोल दी पोल
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के प्रोपगंडा का पर्दाफाश किया। पाकिस्तान लगातार झूठे दावे कर रहा है जिसका भारतीय सेना ने सबूतों के साथ खंडन क ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत ने सात मई, 2025 को जब ऑपरेशन सिंदूर जारी किया था, उसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान का प्रोपगंडा रफ्तार पकड़ लिया था। जैसे जैसे ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की सैन्य ताक को खोखला साबित किया वैसे वैसे यह प्रोपगंडा भी बढ़ता गया। अब जबकि भारत ने सबूतों के साथ पाकिस्तान के तबाह ठिकानों की कलई खोल दी है तो पाकिस्तान सेना का प्रोपगंडा हास्यास्पद स्तर पर पहुंच गया है।
हालात यह है कि दावे तो भारत के कई सैन्य अड्डों पर मारक हमले के हैं लेकिन सबूत के नाम पर कुछ भी नहीं है। हद तो तब हो गई जब रविवार दर रात 12 बजे पाकिस्तान सेना के तीनों अंगों के साझा प्रेस कॉंफ्रेंस में तमाम दावे किये गये लेकिन मीडिया को उनकी सत्यता के बारे में पूछने की इजाजत नहीं दी गई। लेकिन जानकारों को इससे कोई आश्चर्य नहीं है।
पाकिस्तान के प्रोपगंडा की कलई खोल रही भारत सरकार
विशेषज्ञ वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के अलग होने के समय क याद कर रहे हैं। एक तरफ पाकिस्तान की सेना ढाका में भारतीय सेना के समक्ष आत्ममसर्पण कर रही थी तो दूसरी तरफ पश्चिमी पाकिस्तान के समाचार पत्र और पाकिस्तान रेडियो भारतीय सेना के पैर उखड़ने की समाचार दे रहे थे।
भारत सरकार और कुछ प्रबुद्ध भारतीय नागरिक पहले दिन से पाकिस्तान के प्रोपगंडा की कलई खोल रहे हैं। सोमवार को भारतीय सैन्य बलों के प्रेस कांफ्रेंस में एयर मार्शल ए के भारती ने भी सूचना नहीं देने की पाकिस्तानी रणनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “वह सूचना इसलिए नहीं दे रहे कि ऐसा करने से उनको और ज्यादा नुकसान होगा।''
भारत पर हमले का झूठा दावा कर रहा पाकिस्तान
रविवार आधी रात के प्रेस कॉंफ्रेस में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने एक दिन पहले के भारतीय विदेश मंत्रालय और सेना के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो को संक्षिप्त करके दिखाया कि कैसे भारत यह स्वीकार कर रहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत पर बड़ा हमला किया है।
लेकिन इस वीडिया में भारत की तरफ से पाकिस्तान के हमले को हर हमले को नाकाम करने की बात को काट दिया गया है। इसी तरह से उक्त प्रेस कॉफ्रेंस में एक फोटो दिखाया गया कि कैसे पाकिस्तान नौ सेना अपनी समुद्री तटों की रक्षा करने के लिए तैनात है लेकिन इसमें लगा हुआ वीडियो डेढ़ वर्ष पुराना था।
इससे भी ज्यादा हास्यास्पद यह रहा कि उक्त प्रेस कांफ्रेंस में भारत के एक टीवी चैनल की क्लिपिंग दिखाई गई कि कैसे भारत के वायु सेना के अड्डे तबाह हुए हैं। लेकिन यह क्लिपिंग एक वीडियो गेम के हैं जिसका इस्तेमाल भारतीय टीवी चैनल ने किया था।
रविवार देर रात को पाकिस्तान सेना का साझा प्रेस कांफ्रेंस भी भारतीय सेना के तीनों अंगों की तरफ से शुरू किये गये प्रेस कांफ्रेंस की ही नकल थी। इसके उलट भारतीय सेना के पिछले दोनों दिनों के प्रेस कांफ्रेंस में हर हमले के वीडियो जारी किये गये हैं।
पाकिस्तान के कई एयरफील्ड हुए तबाह
इसके लिए चीन प्रक्षेपित सैटेलाइट से लिए गये तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। भारत के सबूत साफ है कि कैसे रहीम यार खान एयरफील्ड, जैकोबाबाद एयरफील्ड, सरगोधा एयफील्ड के भवनों हमले के बाद क्षतिग्रस्त हुए हैं, हवाई पट्टियां टूट गई हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के पहले दो दिनों के दौरान भी पाकिस्तान ने भारती वायु सेना पर अमृतसर में हमला करने तो कभी अफगानिस्तान पर मिसाइल दागे जाने जैसे कई हास्यास्पद दावे किये थे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने स्वयं इन दावों का एक एक करके खंडन किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।