Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान में साइलेंट तख्तापलट...', असीम मुनीर के परमाणु हमले वाले बयान पर भारत ने दिखाया आईना

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:33 PM (IST)

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के परमाणु हथियारों से जुड़े एक बयान की भारत ने आलोचना की है। भारत ने कहा कि वह ऐसी धमकियों के सामने नहीं झुकेगा और मुनीर का बयान गैर-जिम्मेदाराना है। सूत्रों के अनुसार मुनीर ने अमेरिका में कहा था कि अगर पाकिस्तान को लगा कि वह खत्म हो रहा है तो वह आधी दुनिया को साथ ले डूबेगा।

    Hero Image
    असीम मुनीर के परमाणु धमकी पर भारत का करारा जवाब (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका से परमाणु हथियारों से जुड़ा एक बयान दिया है, जिसके बाद मुनीर की खूब आलोचना हो रही है। भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी धमकियों के सामने वे नहीं झुकेगा और मुनीर के इस बयान को भारत ने गैर-जिम्मेदाराना बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असीम मुनीर के बयानों से यह भी झलकता है कि वहां परमाणु हथियार गलत हाथों में जा सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाक सेना प्रमुख का यह बयान बेहद खतरनाक है और पाकिस्तान में लोकतंत्र की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है और वहां सेना ही असली ताकत रखती है।

    असीम मुनीर का बयान

    बता दें, मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में पाकिस्तानी प्रवासियों से बात करते हुए कथित रूप से कहा था, "हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम खत्म हो रहे हैं तो हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे।"

    सूत्रों ने कहा कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा होता है, वहीं की सेना अपना आक्रामक चेहरा दिखाने लगती है। इस बार भी अमेरिकी स्वागत और समर्थन मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने खुलेतौर पर धमकी दी है।

    पाक में हो सकता है तख्तापलट

    उन्होंने यह भी आशंका जताई कि आने वाले समय में पाकिस्तान में 'साइलेंट' या खुला सैन्य तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल असीम मुनीर खुद देश का राष्ट्रपति बन जाएं।

    पाक में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा

    भारत के सरकारी सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा है। वहां आतंकियों और गैर जिम्मेदार लोगों के हाथ में ये हथियार पहुंचने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

    'ऐसी धमकियों के आगे हम नहीं झुकेंगे', आसिम मुनीर की न्यूक्लियर अटैक वाली गीदड़भभकी पर MEA की दो टूक