Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rafale फाइटर जेट क्रैश का झूठा दावा कर रहा था पाकिस्तान, PIB ने खोली पोल; पढ़ें क्या है सच्चाई

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:32 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कई पाकिस्तान स्थित अकाउंट दावा कर रहे हैं कि यह भारतीय वायुसेना के एक राफेल फाइटर जेट के पायलट के अंतिम संस्कार की है। दावा किया गया कि 7 मई 2025 को राफेल फाइटर जेट क्रैश हो गया था। पीईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस झूठे पोस्ट की पोल खोलते हुए बताया कि तस्वीर साल 2008 की है।

    Hero Image
    राफेल फाइटर जेट के पायलट के अंतिम संस्कार का झूठा दावा कर रहा पाकिस्तान।( फोटो सोर्स: PIB फैक्ट चेक टीम)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ झूठे दावे करता आ रहा है। सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान ने सोशल मीडिया साइट्स पर भारत के खिलाफ जमकर प्रोपेगेंडा चलाया। पाकिस्तान ने कई झूठे दावे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कई पाकिस्तान स्थित अकाउंट दावा कर रहे हैं कि यह भारतीय वायुसेना के एक राफेल फाइटर जेट के पायलट के अंतिम संस्कार की है। दावा किया गया कि 7 मई 2025 को राफेल फाइटर जेट क्रैश हो गया था।

    पाकिस्तान के झूठ का फिर हुआ पर्दाफाश 

    पीईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस झूठे पोस्ट की पोल खोलते हुए जानकारी दी कि यह तस्वीर साल 2008 की है। इस तस्वीर का भारत-सैन्य तनाव से कोई लेना देना नहीं है।

    इससे पहले भी कई बार पीआईबी ने पाकिस्तान के झूठे दावों को पर्दाफाश किया है। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहा था कि पाकिस्तान की सेना ने गुजरात पोर्ट पर फायर, जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक और जम्मू एयरबेस पर हमला किया है।

    प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में पाकिस्तान के भारत पर हमले वाले सभी दावों को सिरे से नकार दिया है।

    यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान तनाव: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video फर्जी तो नहीं? ऐसे लगाएं पता