Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में दागे मोर्टार, भारत ने दिया करारा जवाब

    By TaniskEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2019 11:20 PM (IST)

    Pakistan Violates Ceasefire नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी के केसी सेक्टर और पुंछ में भारी गोलाबारी के बाद मंगलवार को भी पाक सेना ने पुंछ के पांच सेक्टरों ...और पढ़ें

    Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में दागे मोर्टार, भारत ने दिया करारा जवाब

    जागरण संवाददाता, पुंछ। Pakistan Violates Ceasefire: नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी के केसी सेक्टर और पुंछ में भारी गोलाबारी के बाद मंगलवार को भी पाक सेना ने पुंछ के पांच सेक्टरों को निशाना बनाया। कई गोले लोगों के घरों के पास गिरे। इस गोलाबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक सेना ने सुबह पुंछ जिले के देगवार, माल्टी, कृष्णा घाटी, मेंढर और मनकोट सेक्टरों में एकाएक भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने पहले इन पांचों सेक्टरों की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। इसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागने शुरू कर दिए।

    इसपर भारतीय सेना ने भी अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए। बावजूद इसके पाक सेना रुक रुककर गोलाबारी जारी रखे हुए है। पाक सेना द्वारा दागे जा रहे गोले घरों के आसपास गिर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पाक सेना आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के लिए पिछले कई दिनों से गोलाबारी कर रही है, लेकिन भारतीय सेना उनके मंसूबे नाकाम बना रही है।