एयरस्पेस बंद, नहीं उड़ रही एक भी फ्लाइट... भारत के हमले से इतना क्यों डर गया पाकिस्तान?
भारत के शहरों पर पाकिस्तान द्वारा हमले की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब मिलते ही पड़ोसी मुल्क बिलबिला उठा है। अपने चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को विफल होता देख अब पाकिस्तान को डर सताने लगा है कि भारत कहीं उसे पूरी तरह ही तबाह न कर दे। इसी खौफ में पाकिस्तान ने अपने पूरे एयरस्पेस को ही बंद कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में एयरस्ट्राइक कर आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया।
सुरक्षा बलों ने सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, साथ ही पाकिस्तान के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर उसे तबाह कर दिया। भारत के हमले ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की पोल तो खोल ही दी, साथ ही लाहौर के एयर डिफेंस को तबाह भी कर दिया। अब घबराए पाकिस्तान ने अपने पूरे एयरस्पेस को ही बंद कर दिया है।
नहीं उड़ रही एक भी फ्लाइट
दरअसल पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम चीन से लिया गया है। यह डिफेंस के मामले में कितना खस्ताहाल है, इसका नमूना तो दुनिया ने बीते दो-तीन दिनों में देख ही लिया है। अब पाकिस्तान को डर सता रहा है कि कहीं भारत उस पर फिर से कोई बड़ा हमला न कर दे। इस कारण पाकिस्तान ने अपने पूरे एयरस्पेस को बंद किया हुआ है।
फ्लाइट रडार डॉट कॉम के मुताबिक, पाकिस्तान में एक फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है। सभी एयरक्राफ्ट्स को ग्राउंडेड कर दिया गया है। वहीं भारत में फ्लाइट्स का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है। हर वक्त गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की वास्तविकता क्या है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
मुंबई में एयर ट्रैफिक बढ़ा
एक तरफ भारत के खौफ से बिलबिला रहे पाकिस्तान में एयरपोर्ट सूना पड़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई में एयर ट्रैफिक पहले के मुकाबले बढ़ गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर एक दिन में 3200 से अधिक फ्लाइट्स को मैनेज किया जा रहा है। मुंबई से दिल्ली का रूट इस वक्त सबसे ज्यादा बिजी है।
बता दें कि पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए भारत में बैठकों का दौर भी चल रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों को पहले ही फ्री हैंड दे दिया गया है। आतंक के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में अमेरिका ने भी भारत का साथ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।