Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में अलगाववादियों के अधिक एक्टिव होने के पीछे काम कर रहा किसका दिमाग, आप भी जान लें

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 03:01 PM (IST)

    पाकिस्‍तान में इमरान खान की राजनीतिक हालत काफी खस्‍ता हो चुकी है। बढ़ती महंगाई और एकजुट विपक्ष उनकी जान का जंजाल बन चुका है। ऐसे में लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ से भटकाने के लिए कश्‍मीर में अलगाववादियों को एक्टिव करना आसान जरिया है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान के इशारे पर नाच रहे कश्‍मीर में अलगाववादी

    नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। द कश्मीर फाइल्स के सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के साथ ही कश्मीर में अलगाववादियों की एक्टिवनेस बढ़ गई है। ऐसे लोग लगातार सोशल मीडिया पर झूठे वीडियो शेयर कर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में एक सवाल उठ रहा है कि अचानक से इस तरह के वीडियो के बड़ी तादाद में सामने आने और ऐसे लोगों के अचानक से इतना एक्टिव होने के पीछे आखिर क्या वजह है। जानकारों की मानें तो वो इसको पूर्व नियोजित साजिश मानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की राजनीति पर नजर रखने वाले विश्लेषक कमर आगा का कहना है कि ये सब कुछ पाकिस्तान के इशारे पर किया जा रहा है। ऐसा करवाने की सबसे बड़ी वजह वहां की राजनीतिक अस्थिरता है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के मुखिया इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। उनके खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर उन्हें हटाने में लगी हैं। इमरान खान की हालत इस वक्त बेहद खराब है। 

    देश में लगातार मंहगाई सातवें आसमान पर जा रही है। देश पर बाहरी कर्ज काफी ज्यादा हो चुका है। विपक्ष अब नेशनल असेंबली के स्पीकर पर भी आरोप लगा रहा है। सेना के मन से भी इमरान खान अब उतर चुके हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान अपनी तरफ से हटाना सबसे आसान जरिया हाेता है, जिससे मुद्दों को भटकाया जा सकता है। वही काम इमरान खान भी कर रहे हैं। 

    पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में लगातार ऐसी चीजें हो रही हैं, जो अब काफी हदतक खत्म हो चुकी थीं। जेकेएलएफ लीडर यासीन मलिक की बीवी मुशाल की बढ़ती एक्टिविटी इसका एक जीता-जागता सुबूत है। ऐसा करके वो पाकिस्तानियों का ध्यान उनके मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। आगा का कहना है कि ये पहली बार नहीं हो रहा है, जब-जब पाकिस्तान के आकाओं की कुर्सी हिलने लगती है तब-तब ऐसा ही होता है। कुछ दिनों के बाद ये कम भी हो जाएगा और लोगों को इस बात को अहसास हो जाएगा कि इसके पीछे क्या वजह थी। 

    ये भी पढें:- 

    The Kashmir Files से बौखलाए पाकिस्‍तान के हाथों नाचने वाले लोग, जानें- मुशाल और यासीन मलिक के बारे में कुछ खास

    comedy show banner
    comedy show banner