Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kashmir Files से बौखलाए पाकिस्‍तान के हाथों नाचने वाले लोग, जानें- मुशाल और यासीन मलिक के बारे में कुछ खास

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 06:13 PM (IST)

    द कश्‍मीर फाइल्‍स भारत के खिलाफ आग उगलने वाले यासीन मलिक की बीवी इन दिनों काफी एक्टिव हो गई है। वो सीधेतौर पर धमकी भी देने लगी है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मुशाल अपने पति को बेगुनाह बताने से भी नहीं चूकती है।

    Hero Image
    यासीन की गैरमौजूदगी में मुशाल उगल रही भारत के खिलाफ जहर

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। कश्मीर पंडितों के दर्द को बयां करती द कश्‍मीर फाइल्स फिल्‍म के सामने आने के बाद पाकिस्‍तान और उसके हाथों की कठपु‍तली बने तथाकथित नेता और उनके दूसरे साथी बुरी तरह से बौखला गए हैं। यही वजह है कि वो अब भारत को लेकर अनर्गल बातें फैलाने में लगे हैं। इस तरह की बातें फैलाने में जिसका नाम सबसे आगे है, वो है आतंकी यासीन मलिक की पाकिस्‍तानी बीवी मुशाल हुसैन मलिक। अब वो भी अचानक से सुर्खियों में आ गई है। कश्‍मीर फाइल्‍स से बौखलाई मुशाल अब भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रही है। एक वीडियो में वो ये तक कहते सुनाई दे रही है कि पाकिस्‍तान कभी भी कश्‍मीर को नहीं छोड़ेगा। भारत ने यदि इसे रोकने की कोशिश भी की तो खून की नदियां बहेंगी। बता दें कि यासीन और मुशाल की शादी मार्च 2012 में पाकिस्‍तान में हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विरोधी बातों से चलती है रोजी-रोटी

    आपको बता दें कि मुशाल और यासीन और उन जैसे कुछ मुट्ठी भर लोग केवल भारत विरोधी बातें कहकर ही अपनी रोजी-रोटी चला पा रहे हैं। पूरी दुनिया जानती है कि इनके पीछे कौन है और इनको कहां से फंडिंग होती है। यासीन की बात करें तो वो 2017 के बाद से टेरर फंडिंग के मामले में जेल में है। वो जम्‍मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) का अध्‍यक्ष है। ये वही फ्रंट है, जिसकी कश्‍मीर में हिंदुओं की हत्‍या करने और उन्‍हें वहां से भगाने में अहम भूमिका रही है। यासीन मलिक खुद एक आतंकी रह चुका है। उसके ऊपर वर्ष 1990 में भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों की हत्‍या का आरोप लगा था जिसका अभी ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा उस पर रुबैया सईद, जो पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद की बेटी थी, के अपहरण का भी आरोप है।   

    मुशाल अपने पति को मानती है पाक साफ

    इन सभी आरोपों को मुशाल झूठा बताते हुए यासीन को बेगुनाह कहने से नहीं चूकती है। उसकी गैरमौजूदगी में उसका काम मुशाल कर रही है और घिनौने आरोप लगा रही है। मुशाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के करीब 80000 से ज्यादा फालोअर्स हैं। इनमें अधिकतर पाकिस्‍तानी हैं। वो खुद को अलगाववादी नेता बताती है। वर्ष 2019 में मुशाला पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया था और एक कविता भी पढ़ी थी। 

    जेकेएलएफ का हिस्‍सा है आतंकी सैयद सलाहउद्दीन 

    द कश्‍मीर फाइल्‍स के बाद अचानक सुर्खियों में आने वाली मुशाल का पति यासीन की जम्‍मू-कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) का एक अहम हिस्‍सा पाकिस्‍तान में आतंकियों का सरगना बना सैयद सलाहउद्दीन भी है, जिसको पहले यूसुफ शाह के नाम से जाना जाता था। यासीन ने भी पाकिस्‍तान में अपने दूसरे साथियों के साथ आतंकी ट्रेनिंग ली है। 1995 में उसने बंदूक छोड़कर भारत सरकार से बातचीत के जरिए किसी नतीजे पर पहुंचने का एलान किया। हालांकि, उसका ये फैसला उसके ही दूसरे साथियों को पंसद नहीं आया। 1995 में ही उसको जेकेएलएफ के संस्‍थापक अमानुल्‍लाह खान ने पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया। इसके कुछ दिन बाद ही यासीन ने खुद को सर्वेसर्वा बता खान को पार्टी से बाहर कर दिया। इस घटना के बाद जेकेएलएफ दो धड़ों में बंट गई। पाकिस्‍तान ने जेकेएलएफ के लीडर के रूप में यासीन को ही मान्‍यता दी। यासीन ने 1995 के जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनावों का विरोध किया। 

    पाकिस्‍तान और रूस यूक्रेन से जुड़ी अन्‍य खबरों और उन पर एक्‍सपर्ट व्‍यूज को जानने के लिए क्लिक करें 

    comedy show banner
    comedy show banner