Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन

    Updated: Thu, 01 May 2025 07:24 AM (IST)

    30 अप्रैल की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा उरी और अखनूर सेक्टरों में एलओसी पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका त्वरित और सटीक जवाब दिया। यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की नीयत को उजागर करती है जो सीमा पर अशांति फैलाना चाहता है। भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ाते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने एलओसी पर की बिना उकसावे की फायरिंग, भारतीय सेना का करारा जवाब।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने 30 अप्रैल की रात से 1 मई 2025 की सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। यह फायरिंग कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में की गई, जो कि अक्सर तनाव के केंद्र रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का माकूल और संतुलित जवाब दिया। सेना ने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी का हमारी फौज ने पेशेवर अंदाज में जवाब देते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

    बीती रात भी पाक सेना ने की थी फायरिंग

    पाक सेना ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल की दरमियानी रात को भी नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की थी। भारतीय सेना के मुताबिक, "29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित जवाब दिया।"

    गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर लगातार सांतवे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है।

    (एएनआई इनपुट के साथ) 

    यह भी पढ़ें: पहलगाम में ही छिपा है मास्टरमाइंड हाशिम मूसा? लश्कर के फारूक टीडवा ने रचाई बच निकलने की साजिश