भारत के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने रचा झूठ का जाल, गुजरात और जालंधर में ड्रोन अटैक का खुला राज
बीती रात भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठे दावे कर रहा है। पाकिस्तान ने गुजरात पोर्ट से लेकर जालंधर और जम्मू एयरबेस को निशाना बनाने का दावा किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि PIB फैक्ट चेक में पाकिस्तान के सभी झूठे दावों की पोल खुल गई है।

नई दिल्ली, आईएएनएस। बीती रात भारत की जवाबी कार्रवाई में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने नया पैंतरा आजमाया। अपनी आवाम और दुनिया को तसल्ली दिलाने के लिए सोशल मीडिया वीडियोज और फोटोज की बाढ़ आ गई, जिनमें गुजरात, जम्मू कश्मीर और पंजाब जैसे राज्यों में हमले का दावा किया गया। हालांकि, पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है।
पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाने के लिए जो झूठ का जाल बुना था, पीआईबी ने उसका दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।
फैक्ट चेक में खुलासा
प्रेन इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में पाकिस्तान के भारत पर हमले वाले सभी दावों को सिरे से नकार दिया है। पाकिस्तान ने गुजरात पोर्ट पर फायर, जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक और जम्मू एयरबेस पर ब्लास्ट की झूठी खबरें फैलाईं थीं।
यह भी पढ़ें- Live India Pakistan War News: हमले के बाद कैसे हैं बॉर्डर के हालात? स्थानीय लोगों ने सुनाई आपबीती
गुजरात पोर्ट पर हमले का दावा झूठा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने गुजरात के हजीरा पोर्ट और जालंधर में ड्रोन से अटैक किया है। PIB के फैक्ट चेक के अनुसार, यह वीडियो 7 जुलाई 2021 का है। यह गुजरात के हजीरा पोर्ट का नहीं बल्कि एक ऑयल टैंकर में आग का वीडियो है। पाकिस्तान ने इस सालों पुराने वीडियो का इस्तेमाल झूठ फैलाने के लिए किया है।
जालंधर में हमले का झूठा दावा
This video is widely circulating on social media with a claim that Hazira Port in #Gujarat has been attacked #PIBFactCheck
* This is an unrelated video confirmed to depict an oil tanker explosion. The video is dated July 7, 2021.
* Do not share this video. Refer the link… pic.twitter.com/nlQwgVAj3k
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
शुक्रवार की सुबह PIB ने फैक्ट चेक में एक और झूठे वीडियो का पर्दाफाश किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान ने पंजाब के जालंधर पर हमला किया है। PIB फैक्ट चेक के अनुसार यह वीडियो किसी खेत में लगी आग का है, जिसे शाम 7:39 बजे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच हमला देर रात को शुरु हुआ था।
Drone Attack in Jalandhar⁉️
This drone strike video from #Jalandhar is widely circulating on social media#PIBFactCheck
* This is an unrelated video of a farm fire. The video has the time 7:39 PM, while the drone attack began later.
* Do not share this video. See the… pic.twitter.com/IRBjq2KOTQ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 8, 2025
जम्मू एयरबेस पर हमले का दावा भी झूठा
पाकिस्तान ने जम्मू एयरबेस पर भी हमले का दावा किया था। PIB फैक्ट चेक के अनुसार, यह अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट का वीडियो है, जिसे पाकिस्तान ने बीती रात सोशल मीडिया पर अपलोड किया और जम्मू एयरबेस को निशाना बनाने का दावा करने लगा।
❓Explosion at Jammu Air Force Base? Here's the truth!
An old image is being circulated with false claims of multiple explosions at the Jammu Air Force Base in India.#PIBFactCheck
✅ This image is from the Kabul Airport blast in August 2021.
✅ Here’s a report from that… pic.twitter.com/y99zbukBGM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि बीती रात पाकिस्तान ने भारतीय सेना के कई कैंपों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि S-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान की सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही खत्म कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।