Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाधव की मां को वीजा देने पर पाक ने नहीं दिया जवाब

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 10:16 PM (IST)

    कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा दी है। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 18 मई को सजा के अमल पर रोक लगा दी है।

    जाधव की मां को वीजा देने पर पाक ने नहीं दिया जवाब

    नई दिल्ली, प्रेट्र। पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका को वीजा देने पर पड़ोसी देश की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

    कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा दी है। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 18 मई को सजा के अमल पर रोक लगा दी है। जाधव की मां ने अपने बेटे से मिलने के वास्ते पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन दिया है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि अवंतिका को वीजा देने को लेकर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा अनुरोध पत्र देने या विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से सरताज अजीज को लिखे पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जाधव की मां को वीजा देने के अनुरोध में बदलाव को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जाधव को कथित तौर पर बलूचिस्तान प्रांत से 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: पाक अखबार की जाधव की मां को वीजा देने की पैरवी