'मानवता के लिए खतरा बना पाक', पड़ोसी मुल्क पर जमकर बरसे ओवैसी; अब मोदी की 'टीम इंडिया' में शामिल होकर करेंगे बेनकाब
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भारत सरकार प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके विदेश के दौरे पर भेजने वाली है। इसे लेकर ओवैसी ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर जम ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आड़ों हाथे लिया है और आतंकवाद के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने के लंबे इतिहास के साथ पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है।
ओवैसी उठाएंगे ये मुद्दा
ओवैसी ने कहा कि सरकार द्वारा विश्व के अलग-अलग देशो में भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिए जाने वाले उनके संदेश का मूल पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद ही होगा।
.jpg)
हैदराबाद सांसद ने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्देष नागरिकों की हत्या करने के बारे में बताया होगा। उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक बड़ा शिकार रहा है। हम सभी ने जिया-उल-हक के समय से निर्दोष लोगों के कत्लेआम और तमाशा देखा है।"
'भारत में हैं 20 करोड़ मुसलमान'
हालांकि, ओवैसी ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें कूटनीतिक अभियान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ टकराव में खुद को इस्लामिक देश के रूप में पेश करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेना जरूरी है। यह बकवास है, क्योंकि भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं। दुनिया को यह भी बताना जरूरी है।
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि भारत को अस्थिर करना, सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देना और देश के आर्थिक विकास को रोकना पाकिस्तान की अलिखित विचारधारा का हिस्सा है।
.jpg)
'हमें 1947 में ही समझ जाना चाहिए था'
ओवैसी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इस साजिश को काफी पहले समझ जाना चाहिए था, जब उसने 1947 में आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में कबायली हमलावरों को भेजा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।