Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की लिस्ट में गौरव गोगोई का नाम, भड़के हिमंत सरमा ने 'पाकिस्तान कनेक्शन' पर घेरा; राहुल गांधी से की बड़ी अपील

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 17 May 2025 03:05 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के सांसदों की लिस्ट देखकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आग्रह करते हुए एक सांसद के नाम को हटाने की मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस की लिस्ट देखकर भड़के हिमंता सरमा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत सरकार पाकिस्तान को विश्व स्तर पर आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने को लेकर सांसदों का एक डेलिगेशन अलग-अलग देश भेजने वाली है। इसे लेकर सात सांसदों के नाम तय किए गए हैं, जो अपने-अपने दल का नेतृत्व करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी नाम शामिल है जो अमेरिका जाएंगे और भारत का पक्ष रखेंगे। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जो लिस्ट उनके द्वारा सरकार को दी गई थी, उसमें शशि थरूर का नाम नहीं था फिर भी उन्हें शामिल किया गया है।

    हिमंता की राहुल से मांग

    अब कांग्रेस की लिस्ट को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से एक मांग की है। दरअसल, कांग्रेस की लिस्ट में सांसद गौरव गोगोई का नाम भी शामिल है। इसी को लेकर हिमंत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

    असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आग्रह करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए कांग्रेस द्वारा नामित चार सांसदों की सूची से असम के सांसद का नाम हटा दिया जाए।

    गौरव गोगोई का नाम लिए बिना साधा निशाना

    गौरव गोगोई का नाम लिए बिना हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्हें 'राष्ट्रीय सुरक्षा हित में' सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

    सरमा ने गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के माध्यम से कथित पाकिस्तान संबंधों को लेकर आरोप लगाया है और दावा किया है कि जोरहाट के सांसद ने अधिकारियों को बिना सूचित किए पड़ोसी देश में 15 दिनों तक रहे। हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज कर दिया था।

    सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया, "काग्रेस की सूची में नामित सांसदों में से एक (असम से) ने पाकिस्तान में अपने लंबे समय तक रहने से इनकार नहीं किया है। कथित तौर पर दो सप्ताह के लिए और विश्वसनीय दस्तावेजों से पता चलता है कि उनकी पत्नी भारत में काम करते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन ले रही थी।"

    कांग्रेस की लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और दलगत राजनीति से परे, मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि इस व्यक्ति को ऐसे संवेदनशील और रणनीतिक कार्य में शामिल न करें।"

    दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने यह टिप्पणी कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वार सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का जवाब थी।

    कांग्रेस नेता ने कहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राज बरार को पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में नामित किया गया है।

    PM मोदी की 'टीम इंडिया' में थरूर, प्लान 'पाक बेनकाब' में क्या होगी उनकी भूमिका; जानिए क्यों चुना गया