Pahalgam Terrorist Attack: होटलों और एयरलाइंस से मिलेगा पूरा रिफंड, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Pahalgam Terrorist Attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में फंसे या वहां जाने वाले पर्यटकों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में होटल और एयरलाइंस को बुकिंग कैंसिल करने पर ली जाने वाली कैंसिलेशन फीस माफ करने सहित कई सहूलियतें देने के लिए कहा गया है। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम की आतंकी घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में फंसे या वहां जाने वाले पर्यटकों की मदद के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय आगे आया है।
मंत्रालय ने देश भर के टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडरों व होटल संचालकों के लिए बुधवार को एक एडवाइजरी की है, जिसमें बुकिंग कैंसिल कराने पर ली जाने वाली कैंसिलेशन फीस माफ करने सहित सहूलियत के लिए सभी जरूरी उपाय करने की सलाह दी है।
पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा
मंत्रालय ने यह निर्देश ऐसे समय दिया है, जब घटना के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी घटना के बाद वहां फंसे या जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव के साथ वह खुद और मंत्रालय लगातार संपर्क में है। उनकी कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को लगे झटके को कैसे कम किया जाए।
घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर
बता दें कि पहलगाम नरसंहार के अगले ही दिन बुधवार को पाकिस्तान ने एक और खूनी हिंसा का षड्यंत्र रचा, जिसे सेना ने विफल बना दिया। उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया गया है।
श्रीनगर में फंसे हुए हैं दो हजार से अधिक पुणेवासी
पुणे के जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी की गई आंतरिक पर्यटक सूची के अनुसार, इस बात की पुष्टि हुई है कि पुणे के दो हजार से अधिक पर्यटक अभी भी जम्मू-कश्मीर में हैं, जिनमें से कई इस घटना के बाद से फंसे हुए हैं।
बुधवार दोपहर तक 356 से अधिक पर्यटकों ने स्थानीय जिला सूचना कार्यालय (डीआईओ) से निकासी और सुरक्षित वापसी के लिए सहायता मांगी। यह जानकारी जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बुधवार को दी।
सुप्रीम कोर्ट ने भी दी आतंकी हमलों के मृतकों को श्रद्धांजलि
पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोक में डूबा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी बुधवार को हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। कोर्ट ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।
यह शायद पहला मौका है जबकि सुप्रीम कोर्ट में निश्चित समय पर यानी दोपहर दो बजे सायरन बजा और सभी अदालतों में मौजूद न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के स्टाफ व वकीलों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और आतंकी हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं, पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने फुल कोर्ट में प्रस्ताव पारित कर आतंकी हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।