Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terrorist Attack: समाजवादी पार्टी नेता अबू आसिम आज़मी ने कहा- आतंकवाद पर सियासत नहीं, देशहित में एकजुट हो देश

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस घटना पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने कहा कि हर धर्म का बच्चा देश के लिए जान देने को तैयार है और आतंकवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस हमले के बाद सरकार ने सख़्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।

    Hero Image
    समाजवादी नेता अबू आसिम आज़मी ने दी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी चेतावनी।

    एएनआई, मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिनमें अधिकांश हिंदू पुरुष थे। हमलावरों ने पीड़ितों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें निशाना बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा, "हर मज़हब का बच्चा वतन पर जान देने को तैयार है। सरकार जो कार्रवाई करेगी, कोई उसका विरोध नहीं करेगा। आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए और इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए।"

    उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी धर्मों और समुदायों को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।​

    यह भी पढ़ें: NIA कैसे करती है Investigation, अधिकारियों के पास कितनी होती है Power? यहां जानिए सबकुछ