Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान पर अगले एक्शन की तैयारी? PM मोदी ने की NSA अजीत डोभाल के बीच हुई हाईलेवल मीटिंग

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 05 May 2025 09:54 PM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एनएसए और गृह सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। पीएमओ में जारी इस मीटिंग में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। भारत निर्णायक फैसले लेने के मूड में है और सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई है। रक्षा सचिव और वायुसेना प्रमुख ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।

    Hero Image
    Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने PMO में एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार हाईलेवल मीटिंग चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल ने साउथ ब्लॉक स्थित PMO में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने रक्षा सचिव से भी की मुलाकात 

    इससे पहले  पीएम मोदी ने आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और रक्षा सचिव के बीच ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली। यह मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है।

    हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार भारत निर्णयक फैसले के मूड में है। प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी है।

    "जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा: राजनाथ सिंह

    हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, "जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जोखिम उठाने की क्षमता है और वे जानते हैं कि कब और कैसे निर्णय लेना है।"

    पीएम मोदी ने की पुतिन से फोन पर बात

    इससे पहले पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद क

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।

    पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट 

    पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

    जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस नरसंहार के पीछे पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक हैं।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आसमान से लेकर समंदर तक सब बंद... भारत के इन छह बड़े एक्शन से छटपटा उठा पाकिस्तान