Pahalgam Attack: आसमान से लेकर समंदर तक सब बंद... भारत के इन छह बड़े एक्शन से छटपटा उठा पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक आर्थिक और सैन्य मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई की है। युद्ध से पहले ही भारत ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे कंगाल पाकिस्तान की कमर टूट चुकी है। भारत ने सिंधु समझौता स्थगित अटारी चेक पोस्ट बंद उच्चायोग कर्मचारियों में कटौती जैसे छह बड़े फैसले लिए हैं। आइए पढ़ें कि भारत के एक्शन से पाकिस्तान क्यों छटपटा रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) को लेकर देशवासियों में आक्रोश है। इस बार मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य, तीनों मोर्चों पर कार्रवाई कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी है।
पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि सेना कब, कहां और कैसे हमला करेगी उसका निर्णय वो खुद लें। इस हमले के बाद पाकिस्तान हर दिन खौफ के साये में जी रहा है। शहबाज सरकार को डर है कि भारत पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है। युद्ध से पहले ही पाकिस्तान पूरी तरह से छटपटा रहा है।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह कड़े कदम उठाए हैं। ये ऐसे महत्वपूर्ण कदम हैं, जिससे पाकिस्तान की पूरी तरह बौखला उठा है।
सिंधु समझौता स्थगित
पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1960 में किये गये सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह समझौता रुका रहेगा। इस फैसले की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि पूर्व में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति में भी भारत ने सिंधु जल समझौते को रद नहीं किया था।
अटारी चेक पोस्ट बंद
पंजाब प्रांत की सीमा पर स्थित अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है, जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी सीमा से भारत में प्रवेश किया है उन्हें एक मई, 2025 तक लौट जाने को कहा गया था।
सार्क वीजा एक्जेंपशन स्कीम पर रोक
पाकिस्तान के ऐसे नागरिक जिन्हें सार्क वीजा एक्जेंपशन स्कीम (एसवीईएस) के तहत भारत आने की छूट मिली थी उस पर रोक लगा दी गई।
पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की घटाई गई संख्या
भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में सैन्य, नौ सेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित (पर्सन नान ग्राटा) घोषित कर दिया है। पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटा कर 30 कर दिया गया है। भारत ने एक तरह से पाकिस्तान के राजकीय स्तर को और घटा दिया है।
भारत ने पाकिस्तान के साथ हर प्रकार का आयात बंद कर दिया है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं का आना-जाना रोक दिया है। वहीं,
भारत में पाकिस्तानी जहाजों पर प्रतिबंध
पाकिस्तान के जहाज अब भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड यानी डीजीएफटी ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। वहीं, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ शिपिंग ने आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तान के जहाजों को भारत के बंदरगाहों पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
एयरस्पेस बंद
भारत ने अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद कर दिया है। जानकारों के मुताबिक, इससे पाकिस्तान की विमानन सेवाओं को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि अब पाकिस्तानी विमान भारत के एयर स्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। वहां के विमानों को कुछ देश का सफर करने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी जिसका असर सीधे तौर पर टिकट पर पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।