Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pahalgam Terror Attack: ' नहीं बचेगा एक भी आतंकी', अमित शाह से बातचीत में क्या-क्या बोले PM मोदी?

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:29 PM (IST)

    Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर चिंता जाहिर करते हुए अमित शाह ने कहा इस घटना से मैं दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी दी गई।

    Hero Image
    Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के लिए रवाना होंगे अमित शाह।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज दोपहर पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में एक पर्यटक की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, पीएम मोदी से बातचीत के बाद अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं। 

    इसी बीच अमित शाह ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा," पीएम मोदी को घटना की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। वो सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।"

    हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे: अमित शाह

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी दी गई।

    उन्होंने आगे कहा कि  घटना के बारे में बात की और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।

    वहीं, इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

    जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने इस आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए कहा,"मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

    उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

    यह बेहद भयावह और अक्षम्य घटना: राष्ट्रपति 

    इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 'नापाक मंसूबे नहीं होंगे कामयाब...', आतंकी हमले के बाद एक्शन में पीएम मोदी; जानें क्या-क्या कहा?