Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनके पास से मेड इन पाकिस्तान चॉकलेट मिली', पहलगाम के आतंकियों का कैसे हुआ सफाया? अमित शाह ने सदन में बताई सारी बात

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:38 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सुलेमान भी शामिल था जो हमले का मास्टरमाइंड था। गृह मंत्री ने बताया कि आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी और मेड इन पाकिस्तान चॉकलेट्स भी बरामद हुई हैं।

    Hero Image
    अमित शाह ने सदन में बताई सारी बात (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दोषियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में इसकी जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन खतरनाक आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था।

    गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि मारे गए आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगानी और गिबरान हैं। तीनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और 'ए-लिस्ट' आतंकियों की सूची में शामिल थे। सुलेमान ही पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था।

    मारे गए तीनों मुख्य आतंक

    उन्होंने कहा, "जो लोग बैसरन घाटी में हमारे नागरिकों की हत्या के जिम्मेदार थे वे तीनों अब मारे जा चुके हैं।" गृह मंत्री ने सुरक्षाबलों को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।

    उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के कुछ ही घंटों के बाद वे खुद श्रीनगर पहुंचे और लगातार दो दिन तक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। 22 मई को खुफिया एजेंसी को सूचना मिली कि ये आतंकी दचिगाम इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद IB और सेना ने आतंकियों की बातचीत को ट्रैक करने के लिए खास मशीनों का इस्तेमाल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जुलाई को पुष्टि हो गई कि आतंकी इसी इलाके में हैं। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया और तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

    कैसे की गई आतंकियों की पहचान?

    अमित शाह ने बताया कि आतंकियों के मारे जाने के बाद उनकी पहचान पक्की करने के लिए कई कदम उठाए गए। जिन लोगों ने इन आतंकियों को छिपाया था, उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जब आतंकियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो गिरफ्तार किए गए लोगों से पहचान करवाई गई।

    इसके अलावा, आतंकियों के पास से जब्त राइफल एक M9 और दो AK-47 को चंडीगढ़ की फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहां उन्हीं राइफलों से फायरिंग कर बुलेट शेल्स निकाले गए और उनकी तुलना पहलगाम हमले की जगह से मिले गोलियों से की गई। दोनों गोली मेल खा गई।

    'मेड इन पाकिस्तान चॉकलेट बरामद'

    अमित शाह ने कहा कि 100 प्रतिशत पुष्टि हो चुकी है कि आतंकियों के पास से मिले हथियार ही पहलगाम में इस्तेमाल हुए थे। उन्होंने कहा, इन तीनों आतंकियों के पाकिस्तान से आने के पक्के सबूत हैं। दो आतंकियों के पाकिस्तानी वोटर आईडी नंबर मिले हैं और उनके पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट्स भी बरामद हुई हैं।

    अमित शाह ने चिदंबरम पर साधा निशाना

    उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे या नहीं। शाह ने कहा, "पूरा देश और दुनिया जानती है कि य पाकिस्तानी थे, फिर भी कुछ लोग पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं। यह देशहित के खिलाफ है।"

    '...तो हम पाकिस्तान की मदद करने के लिए तैयार', राजनाथ ने राज्यसभा में क्यों कही ये बात?