Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो हम पाकिस्तान की मदद करने के लिए तैयार', राजनाथ ने राज्यसभा में क्यों कही ये बात?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:52 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जिसके लिए 16 घंटे का समय तय किया गया। उन्होंने सुरक्षा बलों की तारीफ की और कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल रोका गया है लेकिन जरूरत पड़ी तो इसे फिर से शुरू किया जा सकता है।

    Hero Image
    क्षा मंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू की, जिसके लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। उन्होंने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, बिना किसी नागरिक की जान गंवाए। यह भारत की ताकत और हिम्मत का सबूत है।

    पाकिस्तान भारत में किसी भी निशाने पर हमला नहीं कर सका, क्योंकि हमने हर साजिश को नाकाम किया। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के नौ आतंकी ढांचों को तबाह किया गया और 100 से ज्यादा आतंकी, उनके सरपरस्त और हमदर्द मारे गए।

    राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

    राजनाथ सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल रोका गया है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलत हरकत की, तो इसे दोबारा शुरू करने में भारत को कोई हिचक नहीं होगी।

    'भारत अब नरम मुल्क नहीं, बल्कि मजबूत राष्ट्र'

    रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने खेल बदल दिया है। भारत अब वह मुल्क नहीं, जो चुपके से सहता रहे। हमने दिखा दिया कि हम एक ताकतवर राष्ट्र हैं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के परमाणु धमकियों के बावजूद हमने कई जिंदगियां गंवाईं, लेकिन अब ऑपरेशन सिंदूर तब तक चलेगा, जब तक आतंकवाद का खातमा नहीं हो जाता।"

    उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि एक दिन आएगा, जब पीओके के लोग भारत के शासन तंत्र का हिस्सा होंगे। विपक्ष को चुनौती देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई पूछे कि क्या ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा, तो जवाब है ‘हां’। इस ऑपरेशन में हमने एक भी सैनिक नहीं खोया।

    भारत-पाकिस्तान की मदद करने के लिए तैयार है

    रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने मुल्क में आतंकवाद पर काबू नहीं पा सकता, तो भारत उसकी मदद करने को तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान से आतंकवाद का खातमा हो, क्योंकि यह पूरी दुनिया के लिए खतरा है। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नई नीति अपनाई है, जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है।

    राजनाथ सिंह ने न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि चीन और अन्य दुश्मनों को भी सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि उसके समर्थकों को भी साफ संदेश दे दिया है।" 

    यह भी पढ़ें: 'आप मेरी मां के आंसू पर चले गए, लेकिन ये नहीं बताया...', प्रियंका गांधी का केंद्र पर पलटवार