Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच में मारे गए पहलगाम के हमलावर? पहचान को लेकर सरकार ने बताई सच्चाई; रक्षा मंत्रालय का आया बयान

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:19 PM (IST)

    भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकियों को मार गिराया था। दावा किया गया था कि ये पहलगाम में निर्दोष लोगों के हत्यारे थे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबरें गलत हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पहलगाम हमलावरों की पहचान को लेकर प्रसारित रिपोर्ट सेना ने जारी नहीं की है।

    Hero Image
    पहचान को लेकर सरकार ने बताई सच्चाई (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया था। इसे लेकर दावा किया गया था कि ये तीनों आतंकी पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले हमलावर थे।

    अब सरकार ने तीनों आतंकियों की पहचान को लेकर स्पष्ट किया है और मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया है कि वे तीनों आतंकी पहलगाम के हमलावर थे।

    रक्षा मंत्रालय ने किया स्पष्ट

    रक्षा मंत्रालय की और से बयान जारी कर कहा गया है, "पहलगाम हमलावरों की पहचान और पृष्ठभूमि पर मीडिया रिपोर्ट/ सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए प्रसारित की जा रही है और इसे सेनाओं के हवाले से बताया जा रहा है। भारतीय सशस्त्र बलों के किसी भी अधिकृत मीडिया हैंडल ने ऐसा कोई दस्तावेज तैयार या जारी नहीं किया है।"

    बयान में कहा गया है कि न ही सशस्त्र बलों के जनसंपर्क कार्यालयों या फिर मनोनीत प्रवक्ताओं द्वारा इस प्रकार की कोई टिप्पणी की गई है। यह रिपोर्ट खुले स्रोतों से एकत्रित मुठभेड़ के बाद की जानकारी का संकलन प्रतीत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनपुट- एएनआई।

    Trump Tariff On India: ट्रंप को पसंद नहीं भारत-रूस की दोस्ती, तेल खरीद को लेकर दी ये बड़ी धमकी