Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, रिजिजू बोले-‘कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है’

    विपक्ष द्वारा राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ने सभापति की गरिमा पर हमला किया तो हम उसकी रक्षा करेंगे।

    By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 11 Dec 2024 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

    एएनआई, नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर टकराव देखने को मिल रहा है। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को कल 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ने सभापति की गरिमा पर हमला किया तो हम उसकी रक्षा करेंगे।

    सदन की कार्यवाही शुरू होते ही किरेन रिजिजू ने कहा कि किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है और पूरे देश ने देखा है कि उसने सदन की गरिमा को बनाए रखा है।

    राज्यसभा की कार्यवाही 12 दिसंबर तक स्थगित

    राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, हमारे सांसद सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा उठाते रहे हैं। यह देश की संप्रभुता का सवाल है...सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने की साजिश है...इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कभी भी सभापति का सम्मान नहीं किया।

    बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही 12 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है।

    कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के बीच क्या संबंध- मंत्री रिजिजू

    उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अगर आप अध्यक्ष का सम्मान नहीं कर सकते तो आपको सदस्य बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमने देश की संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है। रिजिजू ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच कथित संबंधों का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है।

    उन्होंने कहा, आप देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं। चेयरमैन के खिलाफ नोटिस दिया गया है। ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है। उन्होंने हमेशा गरीबों के कल्याण और संविधान की रक्षा की बात की है। हम नोटिस के नाटक को सफल नहीं होने देंगे। सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? इसका खुलासा होना चाहिए...कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने मंत्री के भाषण का विरोध किया और शोरगुल के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

    विपक्षी दल I.N.D.I.A. ब्लॉक ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ उच्च सदन के महासचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। I.N.D.I.A ब्लॉक के नेतृत्व में कांग्रेस अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया।

    इतिहास में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

    इससे पहले कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि इतिहास में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर संसद नहीं चलने देने का आरोप भी लगाया।

    रंजीत रंजन ने कहा, इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। उन्होंने हमारे लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। ऐसा लग रहा है कि वे सत्ता पक्ष के सदस्यों को खड़ा करके शोर मचाने पर मजबूर कर रहे हैं ताकि सदन स्थगित हो जाए। विपक्ष को कुछ सम्मान मिलना चाहिए। उन्हें बहस का मौका दिया जाना चाहिए। बहुत सारे मुद्दे हैं लेकिन वे नहीं चाहते कि सदन चले।

    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि अगर विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है तो इससे उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे।

    उन्होंने कहा, उपराष्ट्रपति राज्य सभा का निर्वाचित या मनोनीत सदस्य नहीं होता। वह उपराष्ट्रपति होने के नाते राज्य सभा का पदेन सभापति होता है, क्योंकि उसका चुनाव लोकसभा और राज्य सभा दोनों के सांसदों द्वारा किया जाता है। यदि विपक्ष पक्षपात और पूर्वाग्रह के आधार पर उसके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए बाध्य है, तो इससे हमारे विधानमंडलों के लिए निष्पक्ष पीठासीन अधिकारियों के चयन पर बड़े सवाल उठते हैं।

    उन्होंने कहा, संसद को इस प्रश्न पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, क्योंकि यदि संबंधित पीठासीन अधिकारी का आचरण कथित पक्षपात या पूर्वाग्रह से प्रेरित है तो कोई भी सदन नहीं चल सकता।

    मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान हंगामा होने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे दिन भर की कार्यवाही बाधित हुई।

    शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही काफी पहले ही स्थगित कर दी गई थी। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

    यह भी पढ़ें- ‘उन्हें यहां बस तमाशा करना है और छुट्टियों मनाने विदेश जाना है’, किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर निशाना