Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे PM मोदी? जानिए भारतीय सेना के लिए कितना अहम है यह एरिया

    Updated: Tue, 13 May 2025 06:52 PM (IST)

    Operation Sindoor पाकिस्तान ने दुनिया के सामने झूठा दावा किया था कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की सेना ने आदमपुर एयरबेस (Adampur Airbase) को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि हकीकत ये है कि आदमपुर एयरबेस से उड़े विमानों ने पाकिस्तान पर जबरदस्त बमबारी की। दरअसल भारत के लिहाज से यह एयरबेस काफी अहम है क्योंकि यहां से पाकिस्तान को साधना बहुत आसान होता है।

    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस (PM Modi in Adampur Airbase) पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने जवानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल ये है कि सैन्य तनाव खत्म होने के बाद आखिर पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का ही दौरा क्यों किया। इसका जवाब ये है कि आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के झूठे दावों को बेनकाब कर दिया है।

    दरअसल, पाकिस्तान ने दुनिया के सामने झूठा दावा किया था कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की सेना ने   आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, हकीकत ये है कि आदमपुर एयरबेस से उड़े विमानों ने पाकिस्तान पर जबरदस्त बमबारी की।

    आदमपुर एयरबेस की ताकत 

    भारत के लिहाज से यह एयरबेस काफी अहम है क्योंकि यहां से पाकिस्तान को साधना बहुत आसान होता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना ने इसी एयरबेस से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

    आदमपुर एयरबेस, भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयर फोर्स स्टेशन है। यह एयरबेस पंजाब में जालंधर से 21 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान की सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर है।

    गौरतलब है कि यह एयरबेस मिग-29 फाइटर जेट का बेस है। इस एयरबेस पर राफेल, सुखोई-30, मिराज फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स का गढ़ है।

    साल 1965, 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान भी इस एयरबेस ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

    पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

    प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस के पाकिस्तान और वहां पर बैठे आकाओं को चेतावनी दे दी है। उन्होंने  कहा,"भारत माता की जय’ मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है। रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं और दुश्मन को सुनाई देता है ‘भारत माता की जय’।”

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,"आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश।"

    पीएम मोदी ने सेना को संबोधित करते हुए आगे कहा,"आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार डाला। आपने आतंकवाद के सभी बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया।  9 आतंकवादी ठिकाने नष्ट हो गए। 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।"

    पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा,"ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है। जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया।

    यह भी पढ़ें: 'हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे', आदमपुर एयरबेस पर बोले पीएम मोदी