अमेरिका, इजरायल और सिंगापुर ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान और पीओके से दूर रहने के निर्देश दिए, जम्मू कश्मीर यात्रा भी टालने की सलाह
Operation Sindoor पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका इजरायल और सिंगापुर ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर पीओजेके और पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर नागरिकों को स्मार्ट ट्रैवलर प्रोग्राम में पंजीकरण और सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने को कहा। इजरायल ने कश्मीर तत्काल छोड़ने जबकि सिंगापुर ने गैर-जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी।
एएनआई, नई दिल्ली। अमेरिका, इजरायल और सिंगापुर जैसे देशों ने अपने नागरिकों को यात्रा संबंधी सलाह जारी करते हुए कहा कि है कि वह जम्मू-कश्मीर, गुलाम जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) और पाकिस्तान जाने से बचें। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस क्षेत्र में तनाव अत्यधिक बढ़ गया है और वहां जाना खतरे से खाली नहीं है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी नागरिकों को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर जाने से बचना चाहिए। इससे पहले, 23 अप्रैल को जारी सुरक्षा अलर्ट में भी अमेरिकी सरकार के अधिकारियों को जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने से रोका गया था।
अमेरिका ने अपने नागरिकों को नजर बनाए रखने के लिए कहा
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (एसटीईपी) में पंजीकरण करा कर आगे के दिशा-निर्देशों के लिए इंटरनेट मीडिया पर नजर बनाए रखने को कहा है। अमेरिकी नागरिकों को अपने परिवार और मित्रों को भी अपने सकुशल होने की जानकारी देनी चाहिए। अपने नागरिकों को निजी सुरक्षा योजना की समीक्षा करने और यात्रा के लिए पासपोर्ट की वैधता को बरकरार रखने को कहा है। अमेरिकी दूतावास और सभी कांसुलेट नियमित कामकाज के लिए खुले रहेंगे। इसी तरह से इजरायल ने अपने नागरिकों को तत्काल प्रभाव से कश्मीर क्षेत्र छोड़ने को कहा है।
सिंगापुर ने दी गैर जरूरी यात्राओं को टालने की सलाह
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से दूर रहने को कहा है। हालांकि लद्दाख को इससे अलग रखा है। मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर को तत्काल छोड़ने के साथ ही स्थानीय सुरक्षा बलों के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। इसी तरह सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने भी सिंगापुर के नागरिकों को भारत के जम्मू-कश्मीर में सभी गैर जरूरी यात्राओं को टालने की सलाह दी है। उन्होंने अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं जाने की भी सलाह देते हुए कहा कि यह बेहद खतरनाक क्षेत्र है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।