Operation Sindoor: 'भारत ने उनको करारा जवाब दिया जो...', पाकिस्तान में हुए एयस्ट्राइक पर अमित शाह की दो टूक
गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एयरस्ट्राइक पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से उन लोगों को करारा जवाब है जो हमारी सीमाओं सेना और नागरिकों को चुनौती देने की हिम्मत करते हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले का मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने जबरदस्त बदला लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया। मोदी सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इस हमले का उद्देश्य पहलगाम हमले का बदला लेना था। भारत, पाकिस्तान से युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति: अमित शाह
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से उन लोगों को करारा जवाब है, जो हमारी सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने की हिम्मत करते हैं।
बता दें कि इस ऑपरेशन के बाद अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की। बैठक में शामिल हुए पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी और सशस्त्र बलों को बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।