क्या भारत-पाकिस्तान सीजफायर में था अमेरिका का रोल? विपक्ष के हर सवालों का विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया बेबाकी से जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष को बताया कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता नहीं हुई। DGMO स्तर पर सीधी बातचीत के बाद ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया। राहुल गांधी के आरोपों को नकारते हुए जयशंकर ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ जहां ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोल रही है। वहीं, सोमवार (26 मई) को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने विपक्ष को बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और सैन्य तनाव के बीच अमेरिका की दखल से जुड़े विपक्ष के तमाम सवालों का विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया।
घंटों चली कंसलटेटिव कमेटी की बैठक
विदेश मामलों की कंसलटेटिव कमेटी की आज दिल्ली में बैठक हुई। यह बैठक तकरीबन ढाई घंटे चली। कमेटी में 11-11 लोकसभा और राज्यसभा के सांसद थे। वहीं, कमेटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री जयशंकर कर रहे थे। करीब ढाई घंटे तक बंद कमरे में चली बातचीत ने जयशंकर ने विपक्ष के हर सवालों का जवाब दिया।
बैठक में जयशंकर ने स्पष्ट कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्ता नहीं हुई है। DGMO यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के स्तर पर सीधी बातचीत के बाद ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया।
मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश: जयशंकर
वहीं, विपक्षी सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में पाकिस्तान को पहले से ही बता दिया था। इस आरोप को नकारते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से समझा गया है. मैंने कहीं भी पहले (before) शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। यह मानना कि मैंने ऑपरेशन से पहले जानकारी दी, तथ्यात्मक रूप से गलत है।’
विपक्षी सांसदों ने यह भी पूछा कि क्या भारत पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि का सम्मान करना जारी रखेगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि संधि फिलहाल स्थगित है और सांसदों को बाद में होने वाले घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।