'ऑपरेशन सिंदूर जारी है...', राजनाथ सिंह का खुलासा; भारत के एक्शन में 100 आतंकी ढेर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर उनको ध्वस्त किया है। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया था। सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को बताया है कि भारत के हमले में 100 आतंकियों का सफाया किया गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राजनीतिक नेताओं ने सशस्त्र बलों को कार्रवाई के लिए बधाई दी।
'नेताओं ने परिपक्वता दिखाई'
उन्होंने कहा, "राजनीतिक नेताओं ने परिपक्वता दिखाई, कोई झगड़ा नहीं किया; बैठक व्यापक राजनीतिक सहमति के लिए थी।"
पीटीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत जवाबी हमला करेगा।
मारे गए 100 आतंकी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
सरकार के साथ हैं- खरगे
सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। रक्षा मंत्री ने नेताओं को बताया कि यह एक जारी ऑपरेशन है, इसलिए तकनीकी जानकारी नहीं दे सकते।
किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "फर्जी खबरें फैलाने के लिए कई फर्जी खबरें प्रचारित की जा रही हैं और इसलिए, मैं इस समय सभी से अपील करता हूं कि वे विदेश से या देश के भीतर से आने वाली किसी भी फर्जी खबर पर भरोसा न करें और केवल प्रामाणिक जानकारी पर ही भरोसा करें।"
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "The meeting was chaired by Defence Minister Rajnath Singh, who briefed everyone about the #OperationSindoor and all the leaders gave their suggestions. All the leaders have… pic.twitter.com/VMNIncfCXA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
उन्होंने कहा, "राजनीतिक दल जनता की आवाज़ हैं और नेता एक स्वर में बोल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह भी हमारी सफलताओं में से एक है। ऑपरेशन सिंदूर के पहले हमले के बाद जो कुछ चल रहा है, उसके बारे में बताना ठीक नहीं है और इसलिए बैठक में अधिकारियों को नहीं बुलाया गया।"
'हमने सरकार को दिया पूरा समर्थन'
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उन्होंने (सरकार) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं।"
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi said, "We have extended our full support to the government. As Mallikarjun Kharge ji said, they (the government) said that there are a few things that we don't want to discuss." pic.twitter.com/MiFhaHoDLm
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बैठक में हमने केंद्र की बातें सुनी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती। हमने उनसे कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं।"
असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "सरकार के पास कश्मीर में पाकिस्तान से भिड़ने और कश्मीरियों को अपनाने का सुनहरा अवसर है।"
उन्होंने कहा, "पुंछ में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाना चाहिए और सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनके लिए घर मुहैया कराना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है, मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि बहावलपुर और मुरीदके, दो ज्ञात आतंकवादी स्थल नष्ट कर दिए गए।"
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I have complimented our armed forces and the government for #OperationSindoor. I also suggested that we should run a global campaign against the Resistance Front (TRF). I also suggested that the… pic.twitter.com/cPca9t6IHA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
ओवैसी ने कहा, "कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया है कि बठिंडा में एक राफेल गिरा है। भारतीय वायु सेना को इसका खंडन करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए।"
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।"
बीजेडी सांसद ने सरकार का किया समर्थन
सर्वदलीय बैठक के बाद, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, "BJD और हमारे अध्यक्ष नवीन पटनायक की ओर से, हम इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक को बुलाने के लिए सरकार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।"
उन्होंने कहा, "बीजेडी ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में हमारे सशस्त्र बलों के असाधारण साहस, नैदानिक सटीकता और वीरतापूर्ण व्यावसायिकता की तहे दिल से सराहना करता है। बीजेडी हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करने और आतंकवाद से हमारे नागरिकों के जीवन की रक्षा करने के लिए जो भी कदम आवश्यक समझे जाते हैं, उन्हें उठाने में हमारे सशस्त्र बलों को अपना दृढ़, दृढ़ और दृढ़ समर्थन दोहराता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।