Operation Sindoor: 10 तस्वीरों में पूरे सबूत... भारतीय जांबाजों ने आतंकी अड्डों को कैसे मिट्टी में मिलाया
Terrorist Camp Destruction पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि मुजफ्फराबाद की बिलाल मस्जिद और मुरीदके के लश्कर-ए-तैयबा कैंप सहित कई ठिकाने नष्ट किए गए। पाकिस्तान ने 26 आतंकियों की मौत और 46 के घायल होने की पुष्टि की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने एयरस्ट्राइक कर 9 इलाकों में आतंकियों के कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि इस एयरस्ट्राइक में 26 आतंकियों की मौत हुई है।
भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेरर इंफ्रास्टक्चर का निर्माण हो रहा है, जिसमें भर्ती, ट्रेनिंग और लॉन्च पैड भी शामिल थे, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में फैले हैं।"
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने को कितना नुकसान हुआ है, तस्वीरों के जरिए (Operation Sindoor Images) देखिए।
(119).jpg)
पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर के मुजफ्फराबाद में एयरस्ट्राइक के बाद बिलाल मस्जिद का एक क्षतिग्रस्त हिस्सा।कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह मस्जिद जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया है और हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल ट्रेनिंग का केंद्र भी था।
(221).jpg)
मुजफ्फराबाद में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में ब्लैकआउट हो गया था। इस दौरान पूरे इलाके में घुप्प अंधेरा छाया था।

इंडियन एयरफोर्स ने लाहौर से सटे मुरीदके में भी आतंकी कैंप को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना इस कैंप को मदरसा बताती है, लेकिन भारत ने कहा है कि इस कैंप का इस्तेमाल आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। वहीं इस कॉम्प्लेक्स के चारों ओर ऊंची ऊंची बाड़ लगाई गई है, जो आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर होने की बात को पुख्ता करती है।

मुरीदके आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और इसकी शाखा जमात उद दावा का केंद्र माना जाता है। मुरीदके में लश्कर ए तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर है और यह करीब 200 एकड़ इलाके में फैला है।
भारत में साल 2008 में हुए मुंबई हमले में भी लश्कर का हाथ था। 26/11 के हमलावरों की ट्रेनिंग भी मुरीदके में ही हुई थी। मुरीदके में मरकज तैयबा लश्कर का सबसे अहम केंद्र है। इसके अलावा लश्कर के नांगल, सहदान, शेखपुरा में भी लश्कर के ठिकाने हैं।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत किए गए हमले में आतंकवादियों के ठिकानों समेत कई आतंकियों का भी सफाया किया गया है। अब पाकिस्तान ने बयान जारी कर बताया है कि इस एयर स्ट्राइक में 26 आतंकियों की मौत हुई है और 46 आतंकी घायल हुए हैं। इस तस्वीर में एक आतंकी के लिए जनाज़े की नमाज अदा की जा रही है, जो मुजफ्फराबाद एयरस्ट्राइक में मारा गया।

'ऑपरेशन सिंदूर' के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना के सैनिक तबाह इमारत की जांच करते हुए। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान और उसके प्रशासित कश्मीर में छह अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें: नाम में ही आकाश.. कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की खोली पोल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।