ऑपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन क्या-क्या हुआ? हिंदुस्तान की जवाबी कार्रवाई की एक-एक डिटेल;सरकार से जानिए कल रात का सच
पाकिस्तानी ने गुरुवार की रात हमास की तरह ड्रोन-मिसाइल से जम्मू-कश्मीर राजस्थान गुजरात और पंजाब में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। एलओसी पर भारी फायरिंग की। 36 जगह से घुसपैठ करने की कोशिश की। धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया। पाक ने अपने नागरिकों को बनाया ढाल...भारत ने कैसे दिया जवाब? कल रात बॉर्डर पर क्या-क्या हुआ? प्रेस कॉन्फ्रेस की बड़ी बातें...

डिजिटल टीम, नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान देश अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी ने गुरुवार की रात हमास की तरह ड्रोन-मिसाइल से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के नौ शहरों में जबरदस्त हमला भी किया। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। यहां पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें...
पाक सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी और सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की।
भारतीय डिफेंस सिस्टम ने काउंटर अटैक करते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम किया। साथ ही पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह नष्ट भी कर दिया।
एलओसी पर 36 जगहों से की घुसपैठ की कोशिश
कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर भारी गोलीबारी कर 36 से ज्यादा जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई। बीएसएफ ने घुसपैठियों को मार गिराया और घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
एलओसी पर फायरिंग में कुछ जवान घायल
कर्नल कुरैशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने एलओसी पर रात भर भारी फायरिंग की, जिसमें कुछ जवान घायल हो गए हैं।
पाक ने तुर्किये में बने 400 ड्रोन से किया हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने 400 ड्रोन से हमला किया। कर्नल कुरैशी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पाकिस्तान ने तुर्किये में बने ड्रोन इस्तेमाल किए हैं।
पाकिस्तान ने नागरिकों को बनाया ढाल
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि जिस वक्त पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमला किया, उस वक्त पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया था। पाकिस्तान में सिविल फ्लाइट्स उड़ान भर रही थीं। पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को ढाल (shield) की तरह इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान ने अपने ही लोगों को मौत के मुंह में डाला', कर्नल सोफिया कुरैशी ने फोटो दिखाकर खोली पोल
भारतीय वायुसेना की सराहनीय पहल
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट था। हमारा एयरस्पेस सिविल फ्लाइट्स के लिए बंद है, लेकिन पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में नागरिक उड़ान लगातार चल रही थी।
गुरुवार देर शाम हमले के वक्त कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में नागरिक विमान उड़ान भर रहे थे। पाकिस्तान ने अपनी इस हरकत से सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डाली।
विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि ऐसे में भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई के दौरान बेहद संयम दिखाया और जवाबी हमले को सीमित रखा। भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा ताकि आम नागरिकों को किसी तरह का नुकसान न हो। इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल कुरैशी ने कराची और लाहौर में नागरिक विमान उड़ान भरने और उसके टाइम की तस्वीर दिखाई।
यह भी पढ़ें- तुर्किये के 400 ड्रोन से हुआ हमला, जवाबी कार्रवाई रोकने के लिए अपने नागरिकों को ढाल बना रहा PAK: कर्नल सोफिया कुरैशी
पाकिस्तान ने की उकसाने वाली कार्रवाई: विक्रम मिसरी
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि गुरुवार रात की पाकिस्तानी सेना की कायरतापूर्ण गतिविधियां आपको बता दी गई हैं। पाकिस्तान ने उकसाने वाली कार्रवाई की। पाक आर्मी ने भारतीय शहरों और बुनियादी ढांचे और सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया।
पाकिस्तान का दावा है कि उसने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया, जबकि पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया है। इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की बजाय पाकिस्तान कह रहा है कि भारतीय सेना ऐसा कर रही है। पाकिस्तान अपनी हरकतों और आक्रमणों को मानने से इनकार कर रहा है।
दूसरी ओर दुनिया को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान कह रहा है कि हमने (भारत) ने ननकाना साहिब पर ड्रोन हमला किया है। पाकिस्तान इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रा है। पहलगाम आतंकी हमले में भी यही किया था।
करतारपुर कॉरिडोर खुला है या नहीं?
विक्रम सिमरी ने बताया कि अभी लाइन ऑफ कंट्रोल पर जो हालत हैं, उनके चलते करतारपुर साहिब कॉरिडोर सेवा रद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
अमेरिकी सचिव से बातचीत हुई?
विक्रम मिसरी ने जवाब में कहा कि हां यूएस के सेक्रेटरी से बातचीत हुई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के जवाबी हमले की जानकारी दी गई है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।
भारत की ओर से तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया गया है। अमेरिका के अलावा, यूके के विदेश सचिव से भी बात हुई। इसमें बताया कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति ही रहेगी।
बहावलपुर आतंकी कैंप में मारा गया US जर्नलिस्ट का हत्यारा
एक सवाल के जवाब में विदेश सचिव ने कहा कि हां, यह सही है बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। मौलाना मसूद अजहर इसका आका है। अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्यारे के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। लेकिन असली आरोपी अहमद उमर सईद शेख था, जोकि ब्रिटिश पाकिस्तानी जिहादी है। उसका इस आतंकी संगठन से संबंध था। उसने ही अमेरिकी पत्रकार पर्ल की हत्या की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।