Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल जी, आप हर समय झूठ क्यों बोलते हैं?' ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ के बयान के बाद बरसे किरेन रिजिजू

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    Operation Sindoor वायु सेना प्रमुख एअर मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कई खुलासे किए जिसमें पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट सहित छह विमान मार गिराने की बात कही। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के सेना पर प्रतिबंध लगाने के आरोपों का खंडन करते हुए वायु सेना प्रमुख के बयान के बाद उन पर निशाना साधा।

    Hero Image
    किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर शनिवार को वायु सेना प्रमुख ने कई बड़े खुलासे किए। वायु सेना प्रमुख एअर मार्शल एपी सिंह ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट सहित 6 विमान मार गिराए। वायुसेना प्रमुख एअर मार्शल एपी सिंह के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा कि मैं राहुल गांधी जी से अनुरोध करता हूं कि भारत की संसद की मर्यादा बनाए रखे। इस दौरान किरेन रिजिजू ने एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें राहुल गांधी का बयान और वायु सेना प्रमुख का बयान सुना जा सकता है।

    किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    अपने एक्स पोस्ट में किरेन रिजिजू ने लिखा कि मैंने कई विपक्ष के नेताओं को संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए देखा है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपना कद गिराया है, बल्कि भारत की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है।

    वायुसेना प्रमुख ने इन बातों का किया खंडन

    जानकारी दें कि संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया था कि सरकार ने सेना पर प्रतिबंध लगा दिए। हालांकि, वायु सेना प्रमुख एअर मार्शल चीफ एपी सिंह ने इन बातों का खंडन किया। एक कार्यक्रम के दौरान एअर मार्शल चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सशस्त्र बलों को दी गई खुली छूट को दिया।

    ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले वायु सेना प्रमुख

    अपने बयान में वायु सेना प्रमुख एअर मार्शल चीफ एपी सिंह ने कहा कि मैं बैठकों में मौजूद था। राजनीतिक इच्छाशक्ति बहुत ही स्पष्ट थी और कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। अगर कोई प्रतिबंध थे भी, तो वे रक्षा बलों द्वारा स्वयं लगाए गए थे।

    उन्होंने यह भी बताया कि सेना को आतंकवादी ठिकानों और पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने की पूरी आजादी थी। उन्होंने थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच समन्वय के साथ-साथ सीडीएस तथा एनएसए की भूमिका की भी सराहना की।

    क्या थे राहुल गांधी के आरोप?

    गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दावा किया था कि सरकार ने सेना के हाथ बांध दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पाकिस्तान गए और हमारे पायलटों से कहा कि वे उनकी वायु रक्षा प्रणाली पर हमला ना करें। आपने हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए थे।

    हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी ने तुरंत स्पष्ट किया कि भारतीय वायु सेना ने कुछ भी गलत नहीं किया, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व पर सैन्य ठिकानों पर हमला करने से रोकने का आरोप लगाया।

    यह भी पढें: जब राजनाथ ने कहा- 'बस, अब बहुत हुआ...', आर्मी चीफ ने बताया कैसे हुई ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग; आसिम मुनीर पर कसा तंज

    यह भी पढ़ें: '... तो उन्हें राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते?', घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा