Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: सैयद सलाहुद्दीन, हाफिज सईद, मसूद अजहर... एयर स्ट्राइक में आतंक के तीनों आकाओं को कितना नुकसान पहुंचा?

    Updated: Wed, 07 May 2025 07:41 PM (IST)

    Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने गुलाम कश्मीर और पाकिस्तान में सेना ने जैश और हिजबुल के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान में मौजूद लश्कर जैश और हिजबुल के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई। हमले में हाफिज सईद मसूद अजहर और सैयद सलाहुद्दीन के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

    Hero Image
    Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 ठिकानों पर हमले किए।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम हमले (Pahlagam Terror Attack) के बदला ले लिया है। मंगलवार देर रात 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और हिजबुल के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई। इन हमलों में तीनों आतंकी संगठनों के आकाओं के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। ये तीन आतंकी संगठन खून के आंसू रो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले से मसूद अजहर इतना टूट चुका है कि उसने तो यहां तक कह दिया है कि अच्छा होता कि वो भी इस हमले में मारा जाता। आइए जानते हैं 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की वजह से तीनों आतंकियों और उसके संगठन को कितना नुकसान पहुंचा है।

    हाफिज सईद

    लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद के तीन ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें मिरदके, सवाई नल्ला और मरकज अहले हदीस (बरनला) शामिल है। मुरदके में मौजूद कैंप को लश्कर ए तैयबा का सेंटर या हेडक्वार्टर भी कहा जाता है। यहीं पर आतंकियों को ट्रेनिंग मिलती थी।

    यह ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 30 किलोमीटर दूर था। बरनाला और सवाई नल्ला के ठिकानों पर आतंकियों को हथियारों और IED की ट्रेनिंग दी जाती थी।

    मसूद अजहर

    इस हमले में सबसे बड़ी चोट आतंकी मसूद अजहर को पहुंची है। जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर मुख्यालय, सरजाल, बिलाल कैंप और कोटली स्थित लॉन्च पैड को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया। बहावलपुर, जैश का सबसे बड़ा ऑपरेशन हब था। बहावलपुर का सेंटर इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किलोमीटर दूर था।  ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत हुई है।

    मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसके पति, भांजे और उसकी पत्नी और अन्य भतीजों और परिवार के पांच बच्चों की मौत हुई है। हमले में मसूद अजहर के करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगियों की भी मौत हुई है। हमले में अपने परिजनों को खोने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोने लगा।

    सैयद सलाहुद्दीन

    इस हमले में आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल भी मारा गया है। कारी इकबाल ही कोटली में आतंकी कैंप चलाता था। कारी इकबाल के अलावा 10 आतंकी की भी मौत हुई है।

    हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन के ठिकानों पर भी एयर स्ट्राइक हुई है। कोटली, मेहमूना जोया (सियालकोट) और राहील शाहिद कैंप को तबाह कर दिया गया है। हिजबुल मुजाहिदीन के ज्यादातर ठिकानें PoK में 10 से 15 किलोमीटर दूर थे।

    यह भी पढ़ेंनाम में ही आकाश.. कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की खोली पोल