Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या चीन ने पाकिस्तान को भेजी थी विशाल कार्गो प्लेन से मिलिट्री सप्लाई? ड्रैगन ने दिया ये जवाब

    Operation Sindoor चीनी सेना ने शीआन वाई-20 विमान से पाकिस्तान को हथियार आपूर्ति की अफवाहों का खंडन किया और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस पर हमले किए। चीन ने भारत-पाक सीजफायर को समर्थन देते हुए स्थायी शांति के लिए मध्यस्थता की पेशकश की। सिपरी के अनुसार चीन पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 12 May 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    चीन ने पाकिस्तान को हथियार आपूर्ति से इनकार किया है और अफवाहों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। (रॉयटर्स)

    बीजिंग, पीटीआई। चीनी सेना ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया कि उसके सबसे बड़े सैन्य कार्गो विमान ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की है। इसके साथ ही चीन ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएफ) ने इस बात से इनकार किया है कि उसके शीआन वाई-20 सैन्य परिवहन विमान ने पाकिस्तान को आपूर्ति की है।

    चीनी रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा गया कि सोशल मीडिया पर वाई-20 द्वारा पाकिस्तान को राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में बड़ी मात्रा में जानकारी पूरी तरह गलत है। पीएलएएफ ने गलत जानकारी साझा करने वाली तस्वीरों और शब्दों के कई स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए।

    लोगों को कानून के कठघरे में लाएगा चीन

    रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया कानून से परे नहीं है। जो लोग सैन्य संबंधी अफवाहें बनाते और फैलाते हैं, उन्हें कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

    स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बनकर उभरा है, जिसने 2020 से 2024 तक चीन के सदाबहार सहयोगी के हथियारों की खरीद का 81 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है। खरीद में लेटेस्ट जेट लड़ाकू विमान, रडार, नौसैनिक जहाज, पनडुब्बी और मिसाइलें शामिल थीं। दोनों देश संयुक्त रूप से J-17 विमान बनाते हैं, जो पाकिस्तान वायु सेना (PAF) का मुख्य विमान है।

    चीन की मीडिया से ही फैला फेक न्यूज

    भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान के कई एयरबेस पर बड़े हमले किए गए, जिससे पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता लगभग कमजोर हो गई।

    जबकि यहां चीन के आधिकारिक मीडिया ने पाकिस्तान के विमानों को मार गिराने के दावों की रिपोर्टों को खूब प्रचारित किया, लेकिन भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों और उसके बाद रडार सिस्टम और एयरबेस पर किए गए हमलों की व्यापकता भी बीजिंग में आश्चर्यजनक रही।

    बीजिंग में भारतीय दूतावास ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले खबरों की पुष्टि कर लें।

    चीन ने स्थायी सीजफायर को लेकर दिया था प्रस्ताव

    कूटनीतिक मोर्चे पर, चीन ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

    चीन को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम की गति को मजबूत करेंगे और बनाए रखेंगे, नए संघर्ष से बचेंगे और बातचीत और वार्ता के माध्यम से मतभेदों को सुलझाएंगे, तथा राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटेंगे।

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने पिछले सप्ताह मीडिया को बताया कि चीन दोनों पक्षों के साथ संवाद बनाए रखने और व्यापक और स्थायी युद्ध विराम हासिल करने तथा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के किराना हिल्स न्यूक्लियर ठिकाने पर भारत ने किया था हमला? एयर मार्शल ने कहा- 'बताने के लिए थैंक्स...'