Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 मई को नहीं खत्म हुआ था ऑपरेशन सिंदूर', सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने खोला बड़ा राज

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन 10 मई को खत्म नहीं हुआ बल्कि आगे भी जारी रहा। पुस्तक राजनीतिक स्पष्टता सशस्त्र बलों को स्वतंत्रता और राजनीतिक-सैन्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालती है। लेखक लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने हमले की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले का वर्णन किया है।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना प्रमुख ने खोला बड़ा राज। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि आप सोच रहे होंगे कि ऑपरेशन सिंदूर 10 मई को खत्म हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है। ये आगे भी जारी रहा क्योंकि तमाम फैसले लिए जाने थे, जिनके बारे में मैं ज्यादा नहीं बता सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ये पुस्तक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजनीतिक स्पष्टता, सशस्त्र बलों को दी गई पूर्ण स्वतंत्रता और निर्णायक कार्रवाई के लिए राजनीतिक-सैन्य उद्देश्यों पर गहराई से प्रकाश डालती है। ऑपरेशन सिंदूर: द अनटोल्ड स्टोरी आफ इंडिया डीप स्ट्राइक इनसाइड पाकिस्तान, शीर्षक से जारी पुस्तक को पूर्व सैन्य अधिकारी और लेखकर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने लिखा है।

    किताब में इन पहलुओं को छुआ गया

    भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में सात मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला करके उन्हें तहस नहस कर दिया था।

    उन्होंने कहा कि लेखक ने इस पुस्तक में उन पहलुओं को भी छुआ है, जो सामान्यतया अब तक कहीं न सुने गए और न कहे गए, क्योंकि वर्दीधारी लोग इन सबके बारे में बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने इस कठिन कार्य को पूरा करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों का शुक्रिया अदा किया।

    'जीएसटी सुधार से रक्षा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा'

    आईएएनएस के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जीएसटी में हुए बदलावों के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, सैन्य क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप और एमएसएमई सेक्टर को इससे बल मिलेगा। रिसर्च और डेवलपमेंट बढ़ेगा। अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण से हमें ही फायदा है। ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम को भी लाभ पहुंचेगा।

    गौरतलब है कि तमाम हथियारों, सैन्य विमानों और उपकरणों से जीएसटी पूरी तरह से हटा लिया गया है। इसके अतिरिक्त, ड्रोन पर लगनेवाले जीएसटी को 28 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- चीन या पाकिस्तान... भारत के लिए बड़ा खतरा कौन? सीडीएस अनिल चौहान ने बताया

    comedy show banner
    comedy show banner