Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सायरन बजा, लोगों को स्ट्रेचर पर लेकर गए... पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल; देखें तस्वीरें

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:00 PM (IST)

    केंद्र सरकार के निर्देश पर पाकिस्तान से सटे राज्यों में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सायरन बजाए गए और स्वास्थ्यकर्मी घायलों को स्ट्रेचर पर लेकर भागे। हरियाणा गुजरात और राजस्थान में भी मॉक ड्रिल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रिल आपदा से निपटने की तैयारी का हिस्सा है।

    Hero Image
    पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक शाम होते ही सायरन बजने लगे (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के निर्देश पर पाकिस्तान से सटे राज्यों में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक शाम होते ही सायरन बजने लगे और स्वास्थ्यकर्मी लोगों को स्ट्रेचर पर लेकर भागते दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब और जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी मॉक ड्रिल किया गया। डोडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। दुश्मन के अटैक में कुछ लोग जख्मी हुए, जिनका तुरंत इलाज किया गया। ये मॉक ड्रिल आपदा से निपटने की तैयारी है।

    देखें राज्यों में हुए मॉक ड्रिल की तस्वीरें...

    श्रीनगर में एक ऑफिस कॉम्प्लेक्स में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। इस दौरान बचावकर्मी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दिखे।

    पंजाब के फिरोजपुर में ऑपरेशन शील्ड के तहत रिहर्सल की गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और लोगों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी।

    ऑपरेशन शील्ड के तहत अंबाला छावनी फुटबॉल स्टेडियम के पास छात्रावास में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को हमले की स्थिति में बचने के कौशल सिखाए गए।

    राजस्थान के सीकर में भी ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। बचाव दल ने एक घायल महिला को कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

    गुजरात के बॉर्डर जिले पाटन में मॉक ड्रिल के तहत बचावकर्मी हमले वाली जगह पर लगी आग को बुझाते देखे गए।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के पंचकूला में मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही अलर्ट हुई आपदा टीम; बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाया