Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन शील्ड: हरियाणा के पंचकूला में मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही अलर्ट हुई आपदा टीम; बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाया

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:45 PM (IST)

    पंचकूला में ऑपरेशन शील्ड के तहत सेक्टर 1 और 12 में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में पुलिस होमगार्ड अग्निशमन विभाग और अन्य विभागों ने भाग लिया। लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंचकूला में मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही अलर्ट हुई आपदा टीम।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को पंचकूला जिले में पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर 1 और सेक्टर 12 में मॉकड्रिल का आयोजन किया। लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस दौरान मॉकड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉक ड्रिल शाम 5 बजे सारयन बजने के साथ प्रारंभ हुई। सायरन बजते ही सभी संबंधित विभागों को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलते ही सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लाव लश्कर व संसाधनों के साथ रेस्ट हाउस सेक्टर 1 की ओर दौड़े।

    कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सीढीयों को जोडकर प्रथम और दूसरी मंजिल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया और लोगों को का रेस्क्यू किया गया। कुछ लोगों को स्ट्रैचर पर, कुछ को रस्सियों के सहारे, कुछ को कुर्सी पर, कुछ को गोद में उठाकर, कुछ को पीठ पर लादकर कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकालने लगे और सभी को एंबुलैंस व बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों व अस्पतालों की ओर भेजा गया।

    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस माॅक ड्रिल का आपात स्थिति से निपटने हेतु किया गया है। भविष्य को देखते हुए माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और अफवाहों से बचे।

    उन्होंने बताया कि स्कूल और कालेजों के लगभग 3000 बच्चों को पिछले दिनों सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव,एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी दिनेश कुमार, अंजू राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    सेक्टर 12 में हुई मॉकड्रिल

    वहीं नगर निगम ने आपदा तैयारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आज पंचकूला सेक्टर 12 में स्थित द राइट कट सेलून में माकड्रिल की। माकड्रिल का संचालन निगम आयुक्त अपराजिता ने किया। माकड्रिल की शुरुआत शाम 4 :58 बजे सायरन बजाकर की।

    डायल 112 पर काल करके जानकारी दी गई ,सायरन बजते ही शुरू हुआ रेस्क्यू ,पुलिस ,सिविल डिफेन्स ने दिखाया दम और मौके पर पहुंच कर शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन ,एम्बुलेन्स समय पर पहुंची।

    इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में पुलिस टीम, एनडीआरएफ टीम, होम गार्ड ,सिविल डिफेन्स, अग्निशमन विभाग अपने सभी दस्तो -बल के साथ मौजूद रहे और इस माक ड्रिल को सफल बनाया। सेलून में आपातकालीन स्थिति से बचने का प्रयास किया गया घायलों को सुरक्षित निकाल कर एम्बुलेंस वैन तक सुरक्षित पहुंचाया गया।

    कुछ लोगों को स्ट्रैचर पर, कुछ को रस्सियों के सहारे, कुछ को कुर्सी पर, कुछ को गोद में उठाकर, कुछ को पीठ पर लाद कर कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाला।