Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई से मिलेगी ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 09:21 AM (IST)

    जनकपुरी के अतिविशिष्ट चिकित्सालय में उपकरणों की हो चुकी है खरीदारी...

    जुलाई से मिलेगी ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा

    पश्चिमी दिल्ली (जेएनएन)। वर्षों पूर्व बने जनकपुरी के अतिविशिष्ट चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। पहले डे केयर की सुविधा होने के बाद अब हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए उपकरण खरीद लिए गए हैं। अगले सप्ताह तक हार्ट के चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी इस अस्पताल से जुड़ जाएंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अतिविशिष्ट चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विभाग में अभी केवल मरीजों की ईको और ईसीजी की जाती है। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) और जीबी पंत अस्पताल जाना पड़ता है। लेकिन आने वाले समय में अतिविशिष्ट अस्पताल में ही डॉक्टर हार्ट अटैक के मरीजों के दिल में स्टंट डाल सकेंगे और जरूरत के मुताबिक मेडिकल थेरेपी भी दे सकेंगे। इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी के अलावा, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग भी हैं।

    डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पताल में आने वाले महीनों में इस कमी को दूर किया जाएगा। कुल 16 डॉक्टरों की भर्ती सुनिश्चित की गई है। इसमें से कुछ अगले महीने अस्पताल से जुड़ेंगे और कुछ ने ज्वाइनिंग के लिए एक महीने का समय मांगा है। नए डॉक्टरों के आते ही अस्पताल में कैथ लैब, सीटी स्कैन, इमरजेंसी और ब्लड बैंक आदि की सुविधा शुरू कर दी जाएगी ताकि मरीजों को अधिक से अधिक सहूलियत मिल सके।

    -भगवान झा

    यह भी पढ़ें : खुले में शौच से मुक्ति दिला सकती हैं महिलाएं : पाथ