रोहतांग में हर रोज जा सकेंगे सिर्फ 1000 वाहन
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को जारी आदेशों में कहा कि रोहतांग के लिए प्रतिदिन सिर्फ 1000 वाहन जा सकेंगे। इनमें 600 वाहन पेट्रोल और 400 वाहन डीज ...और पढ़ें

कुल्लू। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को जारी आदेशों में कहा कि रोहतांग के लिए प्रतिदिन सिर्फ 1000 वाहन जा सकेंगे। इनमें 600 वाहन पेट्रोल और 400 वाहन डीजल इंजन वाले होंगे। एनजीटी ने अगले तीन माह के लिए यह प्रावधान दिया है।
पेट्रोल इंजन वाहन को रोहतांग जाने के लिए 1000 रुपये और डीजल इंजन वाहन को रोहतांग जाने के लिए 2500 रुपये देने पड़ेंगे। कमर्शियल वाहन को सिटिंग क्षमता के हिसाब से रोहतांग जाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। छह सवारियों से अधिक क्षमता वाले कमर्शियल वाहन को रोहतांग जाने के लिए 5000 रुपये तक देने होंगे।
अब देखना यह होगा कि क्या पर्यटक अपने निजी वाहनों में भी रोहतांग की ओर से बढ़ सकेंगे या उन्हें टैक्सी आपरेटर टैक्सियों में जाने के लिए बाध्य करेंगे। रोजाना 1000 वाहनों को ही रोहतांग की ओर जाने की अनुमति से भी हजारों वाहनों के पहिए थम जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।