Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में महिला पॉलिटिशियंस भी सुरक्षित नहीं, अश्लील टिप्पणी से लेकर मॉर्फ तस्वीरों की अब तक 3 शिकायतें दर्ज

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 03:54 PM (IST)

    केरल में महिला राजनेताओं को सोशल मीडिया के जरिए यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों में सत्तारूढ़ सीपीआई ( एम) और विपक्षी कांग्रेस दोनों के प्रमुख राजनीतिक नेताओं के परिवार की महिला सदस्यों ने यौन उत्पीड़न को लेकर कम से कम तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। 17 सितंबर को CPI (M) के राज्यसभा सदस्य ए ए रहीम की पत्नी अमृता सतीसन ने शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    केरल में महिला पॉलिटिशियंस भी सुरक्षित नहीं (Image: Representative)

    तिरुवनंतपुरम, PTI। Online harassment of women Politicians:  देश में साइबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे है।

    ताजा मामला केरल से है, जहां महिला राजनेताओं और राज्य के प्रमुख राजनीतिक नेताओं की महिला परिवार के सदस्यों को टारगेट कर रहे है। सोशल मीडिया के जरिए यौन उत्पीड़न के अब तक 3 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। राज्य पुलिस की साइबर शाखा ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिनों में 3 शिकायतें

    पिछले तीन दिनों में, केरल में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) और विपक्षी कांग्रेस दोनों के प्रमुख राजनीतिक नेताओं के परिवार की महिला सदस्यों द्वारा कम से कम तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं। 17 सितंबर को सीपीआई (एम) के राज्यसभा सदस्य ए ए रहीम की पत्नी अमृता सतीसन ने 'कोट्टायम कुंजाचन' नाम के एक फेसबुक पेज के खिलाफ मामला दर्ज कराया। FIR के मुताबिक, उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर पोस्ट किया गया और उन पर अश्लील टिप्पणी भी की गई। 

    यह भी पढ़े: Watch: विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद मीडिया से बचते दिखे भारत में कनाडा के राजदूत, वीडियो आया सामने

    इन महिला राजनेताओं से आई शिकायतें

    सीपीआई (एम) के दिवंगत युवा नेता पी बीजू की पत्नी और पलक्कड़ की सीपीआई (एम) की एक महिला नेता को भी सोशल मीडिया के जरिए यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से भी संपर्क किया।

    दो दिन पहले, दिवंगत कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की सबसे बड़ी बेटी मारिया ओमन ने अपने खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मारिया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पुथुपल्ली उपचुनाव के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने राज्य पुलिस प्रमुख के पास शिकायत दर्ज कराई है। 

    पुलिस ने कड़ी चेतावनी

    उपचुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस की पत्नी को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और उन्होंने भी पुलिस से संपर्क किया है। तिरुवनंतपुरम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिली हैं और चेतावनी दी गई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़े: ममता ने पकड़ लिया था SP सांसद का कॉलर, 'लालू के लोग' वाले राजनीति प्रसाद ने तो सभापति पर फेंकी थी बिल की कॉपी

    comedy show banner
    comedy show banner