Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Watch: विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद मीडिया से बचते दिखे भारत में कनाडा के राजदूत, वीडियो आया सामने

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 02:22 PM (IST)

    Hardeep Singh Nijjar Case कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार (19 सितंबर) को खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के हाथ होने का बेतुका आरोप लगाया। इसके बाद भारत सरकार ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके को तलब कर लिया। हालांकि बैठक के बाद उच्चायुक्त कैमरन मीडिया से बचते हुए नजर आए।

    Hero Image
    विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद मीडिया से बचते दिखे भारत में कनाडा के राजदूत (फोटो, एएनआई)

    नई दिल्ली, एजेंसी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार (19 सितंबर) को खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के हाथ होने का बेतुका आरोप लगाया। इसके बाद भारत सरकार ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके को तलब कर लिया। हालांकि, बैठक के बाद उच्चायुक्त कैमरन मीडिया से बचते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के विदेश मंत्रालय में बैठक करने के बाद बाहर निकले कैमरन मैके की समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैके विदेश मंत्रालय ऑफिस से बाहर निकलते हुए सीधे अपनी कार की तरफ बढ़ रहे हैं। इस दौरान मीडिया ने मैके से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उससे दूरी बनाई।

    भारत ने सीनियर कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया

    पीएम ट्रूडो के बयान के बाद कनाडाई विदेश मंत्री ने हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने वाले एक भारतीय शीर्ष राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया। वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, "भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज बुलाया गया और भारत में स्थित एक सीनियर कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया गया।"

    सवाल पूछने पर माइक को हटाया

    अपनी कार की ओर बढ़ते समय उच्चायुक्त कैमरन मैके ने इस मामले पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों से बचते हुए माइक को हटा दिया। एक अलग वीडियो में, कनाडाई राजदूत बैठक से पहले विदेश मंत्रालय के ऑफिस में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भी जब मीडिया ने द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिए बिना वह सीधे इमारत के अंदर चले गए।

    पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ दें कनाडाई अधिकारी

    भारत सरकार ने सीनियर कनाडाई अधिकारी को पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने को कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, "यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर नई दिल्ली की बढ़ती चिंता के परिणामस्वरूप लिया गया है।"

    बता दें कि इसी सल जून में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में दो अज्ञात हमलावरों ने 46 साल के आतंकी निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। केंद्र सरकार के अनुसार, हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के भार सिंह पुरा गांव का रहने वाला था और खालिस्तान टाइगर फोर्स को चलाता था। भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और क्राइम के कई केसों में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे वांटेड आतंकी की लिस्ट में डाला गया था।

    ये भी पढ़ें: किसी रहस्य से कम नहीं इन खालिस्तानी आतंकियों की मौत, भारत के खिलाफ जहर उगलने वालों का हुआ दर्दनाक हश्र

    comedy show banner
    comedy show banner