Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    One Nation One Election पर राज्यों का दौरा करेगी संसदीय समिति, जनता से सीधे मांगे जाएंगे सुझाव

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:27 PM (IST)

    एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर राज्यों की राय जानने के लिए संसदीय समिति अगले महीने से दौरा करेगी। पहले चरण में महाराष्ट्र उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर लद्दाख चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब का दौरा किया जाएगा। समिति के सामने संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक प्रस्तुति दी है। सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपनी राय रखी है।

    Hero Image
    एक देश-एक चुनाव के लिए बनाई गई जेपीसी राज्यों का दौरा करेगी।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वक्फ विधेयक पारित होने के बाद मोदी सरकार के अगले एजेंडे में अब एक देश-एक चुनाव का मुद्दा प्रमुखता से जुड़ गया है। यह मुद्दा पहले ही जेपीसी के पास है। जेपीसी ने किसी भी तरह की राय बनाने से पहले राज्यों की भी राय जानने का फैसला लिया है। जिसकी शुरूआत अगले महीने से होगी। पहले चरण में वह चार राज्यों का दौरा करेगी, जिसकी शुरूआत 17 मई से महाराष्ट्र से करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति 17 और 18 मई को जाएगी महाराष्ट्र 

    समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने राज्यों के दौरे की जानकारी दी और कहा कि समिति 17 और 18 मई को महाराष्ट्र जाएगी, उसके बाद वह 19 से 21 मई को वह उत्तराखंड जाएगी। इसके बाद जून में वह जम्मू- कश्मीर व लद्दाख और चंडीगढ़ का भी दौरा करेगी। चंडीगढ़ दौरे के दौरान ही वह हरियाणा और पंजाब के साथ भी चर्चा करेगी।

    इस बीच समिति के सामने संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से एक देश-एक चुनाव को लेकर एक प्रस्तुति दी गई। जिसमें चुनाव कराने के तरीके, समयावधि, फायदे आदि भी गिनाए गए। समिति के सामने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व न्यायाधीशों ने भी अपनी राय रखी। जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु ¨सघवी ने भी अपनी राय रखी।

    इस बीच समिति के सदस्य और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश को एक देश-एक चुनाव की सख्त जरूरत है। इससे न सिर्फ देश का पैसा बर्बाद होने से बचेगा बल्कि प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के खर्च में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यदि इसे 2029 से लागू किया जाता है, तो जिन राज्यों में 2027 में चुनाव होने है , उन सरकारों की कार्यकाल सिर्फ दो साल का ही होगा।

    जेपीसी बैठक में नेशनल हेराल्ड की लूट लिखा बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी स्वराज

    संसद में फिर से बैग राजनीति की झलक दिखी। एक देश एक चुनाव को लेकर मंगलवार को संसद भवन परिसर के एनेक्सी में बुलाई गई बैठक में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज एक ऐसा बैग लेकर पहुंची, जिसमें बड़े अक्षरों में नेशनल हेराल्ड की लूट लिखा हुआ था। उनका इशारा गांधी परिवार की ओर से नेशनल हेराल्ड के नाम पर की गई लूट को लेकर था।

    इस पर हाल ही में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। इसके विरोध में कांग्रेस अलग अलग राज्यों में प्रेसवार्ता कर रही है। बैग राजनीति की शुरूआत तब हुई थी जब कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी फलस्तीन लिखा बैग लेकर आई थीं। इजरायल हमले के बाद उन्होंने फलस्तीन से परोक्ष सदभावना जताया था लेकिन इसे चुनावी लिहाज से भी अल्पसंख्यकों के लिए संदेश माना गया था।

    विवाद बढ़ा तो दूसरे दिन वह बंग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का वर्णन करते हुए बैग लेकर आईं। तीसरे दिन भाजपा की सदस्य अपराजिता सांरगी ने उन्हें 1984 के सिख दंगों की फोटो वाली भी एक बैग उन्हें भेंट की थी। 

    यह भी पढ़ें: एक देश, एक चुनाव पर आज होगी कानूनी विशेषज्ञों संग समिति की अहम बैठक, वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी