Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक देश, एक चुनाव पर आज होगी कानूनी विशेषज्ञों संग समिति की अहम बैठक, वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:07 AM (IST)

    एक देश एक चुनाव पर विचार के लिए मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति की अहम बैठक होगी जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व जजों के साथ चर्चा होगी। चार सत्रों में बैठक का आयोजन होगा जिसमें न्यायिक और विधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी हितधारकों से राय प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    चार सत्रों में चलेगी विस्तृत कानूनी समीक्षा प्रक्रिया। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। एक देश, एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। बैठक के प्रथम सत्र में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस हेमंत गुप्ता के साथ चर्चा की जाएगी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसएन झा के साथ अगला सत्र होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व जजों के साथ चर्चा के चार सत्र

    तीसरे सत्र में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज औ देश के 21वें विधि आयोग के चेयरमैन जस्टिस बीएस चौहान उपस्थित रहेंगे, जबकि अंतिम सत्र में राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के साथ चर्चा की जाएगी।

    वेबसाइट लॉन्च और व्यापक राय-संकेत का प्रयास

    इससे पूर्व एक देश, एक चुनाव पर लांच की जाने वाली वेबसाइट के बारे में संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया था, समिति ने दो प्रमुख चीजों पर निर्णय लिया है। विज्ञापन सभी भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा ताकि सभी हितधारक अपनी राय दे सकें और दूसरा, वेबसाइट सभी हितधारकों के इनपुट हासिल करने में सुविधा प्रदान करेगी।

    यह भी पढ़ें: ED के निशाने पर प्रियंका गांधी, इस मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला; जल्द जारी हो सकता है समन