Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक देश-एक चुनाव बिल पेश करने को लेकर वोटिंग, लोकसभा में पक्ष में 269, विरोध में 198 वोट पड़े

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 02:07 PM (IST)

    One Nation One Election Bill केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में मंगलवार को एक देश एक चुनाव संविधान (129वां संशोधन) विधेयक पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। विधेयक को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा भी किया। कांग्रेस सपा टीएमसी आरजेडी पीडीपी शिवसेना उद्धव गुट और जेएमएम इसका विरोध कर रही है।

    Hero Image
    लोकसभा में पेश हुआ 'एक देश, एक चुनाव' बिल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में 'एक देश, एक चुनाव' संविधान (129वां संशोधन) विधेयक पेश हो गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे पेश किया है। कानून मंत्री ने विधेयक को जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) के पास भेजने का प्रस्ताव रखा है। अब इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के बाद पर्ची से मतदान

    सदन में बिल स्वीकार करने के लिए वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग हुई। बिल के पक्ष में 220, जबकि विपक्ष में 149 वोट पड़े। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई। विपक्ष की आपत्ति के बाद पर्ची से मतदान हुआ।

    पर्ची से मतदान के नतीजे

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नतीजों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े।

    पीएम ने दिया था JPC में भेजने का सुझाव: शाह

    गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जब इस विधेयक को मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया गया था, तो प्रधानमंत्री ने विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि इसे विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा जाना चाहिए। शाह की टिप्पणी का समर्थन करते हुए मेघवाल ने जेपीसी गठन का प्रस्ताव दिया।

    विपक्षी दलों का हंगामा

    केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही विधेयक को लोकसभा में पेश किया। तभी विपक्षी दल के सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसके अलावा सपा, टीएमसी, आरजेडी, पीडीपी, शिवसेना उद्धव गुट और जेएमएम भी इस पर विरोध जता रही है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि तानाशाही थोपने की कोशिश की जा रही है।

    वन नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष में ये दल

    • भाजपा
    • जेडीयू
    • टीडीपी
    • वाईएआर कांग्रेस
    • बसपा

    वन नेशन-वन इलेक्शन के विरोध में ये दल

    • कांग्रेस
    • सपा
    • टीएमसी
    • आरजेडी
    • पीडीपी
    • शिवसेना उद्धव गुट
    • जेएमएम

    इससे पहले, लोकभा स्पीकर ने कहा कि इस पर जेपीसी के समय व्यापक चर्चा होगी। चर्चा के लिए सभी को पूरा समय दिया जाएगा। पूरे विस्तार के साथ चर्चा होगी। स्पीकर ने कहा कि जितने दिन आप चर्चा चाहते हो, मैं उतने दिन का ही समय दूंगा।

    ये भी पढ़ें:

    क्या होती है JPC और क्यों होता है गठन? जानिए इनके कार्य, अधिकार और शक्तियों से जुड़ी सभी जानकारी

    comedy show banner
    comedy show banner