Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ को लेकर नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़, एक यात्री की मौत

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 25 Oct 2014 09:15 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार के दरभंगा जाने वाली 12566, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने की अफरा-तफरी में एक यात्री की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दोपहर करीब 1.45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर लगाई जा रही थी। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, सामान्य कोच में सवार होने वाले यात्री दौड़ लगाने लगे।

    नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार के दरभंगा जाने वाली 12566, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने की अफरा-तफरी में एक यात्री की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दोपहर करीब 1.45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर लगाई जा रही थी। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, सामान्य कोच में सवार होने वाले यात्री दौड़ लगाने लगे। इसी क्रम में एक यात्री प्लेटफॉर्म से फिसलकर ट्रैक पर गिर गया और पहिए के नीचे आ गया। मृतक की पहचान रमेश राय, पिता अर्जुन राय के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी भी प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ है और अफरा-तफरी का माहौल है। पब्लिक को संभालना पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को छठ पूजा है, जिसके लिए बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ है। यहां तक कि पहले से सीट आरक्षित कराए हुए यात्रियों को भी ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    पढ़ें: कन्नूर स्टेशन पर ट्रेन में महिला को जिंदा जलाया

    पढ़ें: रेलवे बोर्ड अफसर के घर की नाली से मिले दस लाख रुपये