Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में एक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ था विरोध प्रदर्शन

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 10:41 PM (IST)

    तेलंगाना में भगवान अयप्पा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर Bharata Nasthika Samajam के राज्य अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए बैरी नरेश पर आरोप है कि उसने भगवान अयप्पा और अन्य हिंदू देवी-देवताओं पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की है।

    Hero Image
    हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में एक गिरफ्तार। फाइल फोटो।

     हैदराबाद, आइएएनएस। तेलंगाना में भगवान अयप्पा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भारत नास्तिक समाज (Bharata Nasthika Samajam) के राज्य अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए बैरी नरेश पर आरोप है कि उसने भगवान अयप्पा और अन्य हिंदू देवी-देवताओं पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की है। आरोपी के खिलाफ तेलंगाना में कई इलाकों के पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया था। हैदराबाद पुलिस के साइबर अपराध सेल ने भी इस घटनाक्रम पर मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो वायरल होने के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन

    आरोप है कि नरेश ने कोडांगल में सभा के दौरान भगवान अयप्पा के जन्म के बारे में गलत तरीके से बात की और भगवन शिव और भगवान विष्णु के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं। इन टिप्पणियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गए। अभिनेता और भाजपा नेता काराते कल्याणी ने भी इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

    कार्रवाई करने की मांग

    कल्याणी ने कहा कि प्रचार के लिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना फैशन सा बन गया है। धार्मिक भावनाओं को क्षति पहुंचाने के लिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय ने भी इस मामले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कोई भी हिंदू देवी-देवताओं को गाली दे सकता है और बच निकल सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री कोई ठोस कार्रवाई नहीं करके ईश्वर के प्रति गाली-गलौज को बढ़ावा देते हैं।

    केसीआर पर साधा निशाना 

    उन्होंने इस मामले पर ट्वीट कर कहा, 'केसीआर दावा करते हैं कि वह सच्चे हिंदू हैं और उनका हिंदुत्व असली है लेकिन कोडांगल में भगवान विष्णु, शिव और अयप्पा के अपमान पर अभी तक क्या कार्रवाई की गई है'। संजय ने यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार ने सीता माता का अपमान करने वाले मुनव्वर फारूखी को सुरक्षा दी और भगवान अयप्पा के जन्म पर अपमानजनक बातें कहने वालों को सभाएं करने की इजाजत दी गई। भाजपा विधायक राजा सिंह ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि इस घटना के दो दिन बाद भी अभी तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें- 

    Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

    Fact Chek: करीना कपूर के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट पैरोडी अकाउंट से किया गया, ट्वटिर पर नहीं हैं मौजूद