HD Kumaraswamy: केम्पेगौड़ा में प्रतिमा उद्घाटन पर पूर्व सीएम ने कहा- पहले ही कर दिया गया था कार्ड वितरण
केम्पेगौड़ा में प्रतिमा उद्घाटन पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर राजनीति कर रही है। निमंत्रण पर नाम छापे बिना वह कैसे बुलाएंगे। उन्होंने कहा बीजेपी राजनीति कर रही है। निमंत्रण पर नाम छापे बिना वे उसे कैसे बुलाएंगे।

बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को बसवराज बोम्मई सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Devegowda) को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा में प्रतिमा उद्घाटन समारोह के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, 'भाजपा इस मामले पर राजनीति कर रही है। निमंत्रण पर उनका नाम छापे बिना वे उन्हें कैसे बुलाएंगे। वे पहले ही समारोह में शामिल होने वालों के लिए कार्ड वितरित कर दिए थे। मुख्यमंत्री ने 10 नवंबर को रात 9.30 बजे फोन किया था। उन्होंने किसी के माध्यम से एक पत्र भेजा, जिन्होंने पत्र को गार्डों को सौंप दिया।'
आधिकारिक निमंत्रण में नहीं था नाम
उन्होंने कहा कि वह इसका बचाव कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह आमंत्रित करना चाहते थे तो किसी मंत्री या मुख्य सचिव को भेजना चाहिए था और आधिकारिक निमंत्रण में नाम छपवाना चाहिए था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'आधिकारिक कार्यक्रम में उनके नाम के बिना, वे उन्हें कैसे बुलाते। वे अपना बचाव कर रहे हैं कि उन्होंने उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।'
BJP doing politics. Without printing his name on invitation, how will they call him? They already circulated the cards. CM called at 9.30pm on Nov 10. At 12.45am, he sent a letter through someone who handed it over to guards: HD Kumaraswamy on Kempegowda statue inauguration event pic.twitter.com/52LxnRnrM3
— ANI (@ANI) November 13, 2022
सीएम ने फोन कर किया था आमंत्रित
JDS के पूर्व पीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा को 11 नवंबर के केम्पेगौड़ा प्रतिमा उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने वाले आरोपों को भाजपा ने खंडित करते हुए कहा कि इस समारोह में पूर्व पीएम HD Devegowda को आमंत्रित किया गया था। कर्नाटक बीजेपी ने इस मामले पर एक ट्वीट किया, जिसमें कहा, 'पूर्व पीएम देवेगौड़ा को निमंत्रण देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई ने उन्हें खुद फोन किया और समारोह में आमंत्रित किया था। जेडीएस इस मामले में झूठ बोल रही है।'
पीएम ने किया था प्रतिमा का अनावरण
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा Statue of Prosperity का अनावरण किया था। इस प्रतिमा का निर्माण बेंगलुरु के विकास में शहर के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा के योगदान की स्मृति में किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।