Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC के निर्देश पर चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को किया तलब, चुनावी बांड के जरिए मिले चंदों का ब्योरा देने को कहा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 10:56 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने दो नवंबर को चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह विभिन्न राजनीतिक दलों को 30 सितंबर 2023 तक चुनावी बांडों के जरिये मिले चंदों का विवरण ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया आदेश (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनावी बांड योजना शुरू होने के बाद से इसके जरिये चंदा प्राप्त कर चुके सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग ने 15 नवंबर तक उन्हें मिले चंदों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दो नवंबर को चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह विभिन्न राजनीतिक दलों को 30 सितंबर, 2023 तक चुनावी बांडों के जरिये मिले चंदों का विवरण सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को तीन नवंबर को लिखे पत्र में आयोग ने प्रत्येक चुनावी बांड के दानदाता और प्रत्येक बांड की धनराशि का पूरा विवरण भी साझा करने को कहा है।

    आयोग ने पत्र में कहा कि इन विवरणों को दोहरे सीलबंद लिफाफों में भेजा जाना चाहिए। पहले सीलबंद लिफाफे में चुनावी बांड से संबंधित विवरण होंगे और दूसरे सीलबंद लिफाफे में पहला सीलबंद लिफाफा होगा जो उसके चुनावी व्यय प्रभाग के सचिव को भेजा जाएगा।

    सुप्रीम कोर्ट ने दो नवंबर को किया था आदेश जारी

    आयोग के मुताबिक, ये सीलबंद लिफाफे 15 नवंबर की शाम तक पहुंच जाने चाहिए। साथ ही लिफाफों पर स्पष्ट रूप से 'गोपनीय-चुनावी बांड' अंकित होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने दो नवंबर को आदेश जारी कर कहा था, 'यह कवायद 19 नवंबर, 2023 तक या उससे पहले कर ली जाएगी। आंकड़ों को सीलबंद पैकेट में इस अदालत के रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) को सौंपा जाएगा।'

    प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने शीर्ष अदालत के 12 अप्रैल, 2019 के अंतरिम निर्देशों का भी जिक्र किया था जिसमें राजनीतिक दलों को सीलबंद लिफाफे में चुनाव आयोग को चुनावी बांड के जरिये प्राप्त चंदे का विवरण उपलब्ध कराने को कहा था।

    सरकार ने 2018 में चुनाव बांड योजना को किया था अधिसूचित 

    शीर्ष अदालत ने अप्रैल, 2019 में चुनावी बांड योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, लेकिन स्पष्ट किया था कि वह इस संबंध में दायर याचिकाओं पर विस्तृत सुनवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव बांड योजना को सरकार ने दो जनवरी, 2018 को अधिसूचित किया था जिसे राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदों के विकल्प के रूप में लाया गया था।

    यह भी पढ़ें- 'काफी हद तक पुराने आपराधिक कानूनों की नकल हैं नए विधेयक...', विपक्ष ने कहा- गैर-हिंदी भाषी लोगों का अपमान

    यह भी पढ़ें- India-Canada Ties: भारत नहीं दिखाएगा नरमी, UN मानवाधिकार परिषद की बैठक में कनाडा को सुनाई खरी-खरी