Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत निर्मित रक्षा उपकरणों पर ओमान की नजर, द्विपक्षीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली आएंगे सुल्तान हैथम बिन तारीक

    पश्चिमी एशियाई देशों के साथ रिश्तों को नई दिशा मे जुटी भारत सरकार ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारीक का स्वागत करने को तैयार है। सुल्ताम हैथक शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे और शनिवार को उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेताओं के बीच रक्षा और कारोबारी रिश्तों को बढ़ाने व ओमान में भारतीय श्रमिकों और पेशेवर भेजे जाने पर खास तौर पर बातचीत होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 14 Dec 2023 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारीक इस सप्ताह भारत आएंगे। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पश्चिमी एशियाई देशों के साथ रिश्तों को नई दिशा मे जुटी भारत सरकार ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारीक का स्वागत करने को तैयार है। सुल्ताम हैथक शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे और शनिवार (16 दिसंबर) को उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मुद्दों पर होगी बातचीत

    दोनों नेताओं के बीच रक्षा और कारोबारी रिश्तों को बढ़ाने व ओमान में भारतीय श्रमिकों और पेशेवर भेजे जाने पर खास तौर पर बातचीत होगी। पूर्व में ओमान ने भारत निर्मित रक्षा उपकरणों में खास तौर पर रुचि दिखाई है। पश्चिम एशिया के क्षेत्र के दूसरे देशों की तरफ ओमान भी अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत करने में जुटा है और इसमें वह भारत का करीबी देश बनना चाहता है।

    यह भी पढ़ेंः ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक इस सप्ताह आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

    ओमान और भारत के बीच अच्छे संबंध

    विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम एशियाई देशों में ओमान भारत का सबसे करीबी देश है। दोनो देशों की तीनों सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास होने लगा है। असलियत में भारत इस क्षेत्र के और किसी देश के साथ तीनों सेनाओं का अभ्यास नहीं करता। वर्ष 2018 में जब पीएम मोदी ओमान की यात्रा की थी तभी दोनो देशों के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने की सहमति बनी थी।

    इस रिश्ते की वजह से ही भारत ने जी-20 देशों की अध्यक्षता करते हुए ओमान को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। जी-20 की 150 से ज्यादा बैठकों में ओमान ने हिस्सा लिया था। ओमान के सुल्तान ने अपने विशेष दूत व उप-प्रधानमंत्री सैयद असद को शिखर सम्मेलन के लिए भारत भेजा था। दोनो देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को लेकर भी लगातार संपर्क बना हुआ है। जून, 2023 में एनएसए अजीत डोभाल ने ओमान की यात्रा की थी। यह बताता है कि भारत भी इस छोटे से देश को कितना महत्व देता है।

    यह भी पढ़ेंः यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में भारत आ रहे इजरायली जहाज का अपहरण किया, 25 सदस्यों को बनाया बंधक

    एफटीए को लेकर बातचीत जारी

    भारतीय पीएम और ओमान के सुल्तान के बीच होने वाली वार्ता में कारोबार का मुद्दा भी काफी अहम रहेगा। दोनो देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत जारी है। इस बारे में अभी एक उच्चस्तरीय टीम ओमान के दौरे पर है। वर्ष 2020-21 में दोनो देशों का द्विपक्षीय कारोबार 5.4 अरब डॉलर था जो वर्ष 2022-23 में बढ़ कर 12.3 अरब डॉलर हो गया है।